जांजगीर-चांपा: मुलमुला थाना क्षेत्र में बनाहिल एसबीआई एटीएम में चोरी का प्रयास करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसमें शामिल 2 अन्य लोग अभी फरार है. पुलिस ने फिलहाल आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है.
पढ़ें-शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि बनाहिल में एसबीआई का एटीएम स्थित है. गुरुवार रात को चोर एटीएम तोड़कर चोरी करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी के सायरन की आवाज सुनकर मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गए. एटीएम का रखरखाव करने वाले कर्मचारी चंद्रशेखर क्षीरसागर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
2 अन्य आरोपी फरार
चोरों ने मशीन के असेम्बली डोर, फर्नेश केबल, सीएनजी लॉक, कार्ड रीडर, बेक ओपन, प्रोजेक्ट और शटर असेम्बली डोर को तोड़ दिया था. मौके पर चोर सब्बल,पेंचिस और एक मोटर साइकल छोड़कर फरार हो गए थे. पुलिस ने अज्ञात अपराधी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस बरामद किए गए बाइक के मालिक का नाम समारू गोड़ बताया जा रहा है. बाइक ग्राम हसवा जिला बलौदाबाजार के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ चोरी के प्रयास की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार ली है.