जांजगीर चांपा : पंचायत चुनाव के दौरान बलवा और अन्य आपराधिक मामलों में संलिप्त लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल 41 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस ने औराई कला और पामगढ़ थाना के अंतर्गत आने वाले गांव झूलन और गेवरा के अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: प्रेमिका की हत्या का आरोपी युवक गिरफ्तार, जहर देकर ली थी जान
इसमें महिलाएं भी शामिल हैं. पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से मारपीट कर चुनाव प्रक्रिया में रुकावट डालने वाले 41 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में औराई कला में 13, गेवरा में 22, और झूलन गांव से 6 लोगों शामिल हैं.