जांजगीर चाम्पा : जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को नामवापसी के दिन 3 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया. इस तरह से अब कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं, जो एक दूसरे से चुनावी मुकाबला करेंगे.
इससे पहले नामांकन प्रक्रिया के दौरान 21 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया था, लेकिन तीन लोगों ने जमा नहीं किया. इसके बाद कुल 18 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र जमा हुआ था.
जांजगीर-चांपा में कुल 15 प्रत्याशी मैदान में है. चुनाव के दिन जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के 18 लाख 90 हजार 682 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.