जगदलपुर: चित्रकोट रोड में स्थित एक रेस्टोरेंट में देर रात मारपीट का मामला सामने(youths beat up the restaurant operator) आया है. कुछ युवकों ने देर रात रेस्टोरेंट में घुसकर संचालक और स्टाफ से मारपीट की. मारपीट की यह पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट पहुंचे युवक स्टाफ और संचालक से बहस करने लगे. जिसके बाद उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी और मौके से भाग निकले.
बोधघाट के थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात शहर के एक रेस्टोरेंट में 7 से 8 युवक पहुंचे. जिसके बाद काउंटर पर बैठे एक शख्स से उनकी बहस होने लगी. युवक रेस्टोरेंट के किचन में जाकर संचालक से हाथापाई करने लगे. इस बीच सभी युवक संचालक पर टूट पड़े और उसे पीटने लगे. इतने में एक युवक ने अपने साथ लाए डंडे से भी संचालक पर हमला किया.
जगदलपुर: ट्रक चोरी करने वाले शातिर चोरों को बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट की यह पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मारपीट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी युवक मौके से भाग निकले. होटल संचालक ने इसकी जानकारी बोधघाट पुलिस को दी. हालांकि देर रात मौके पर पुलिस की टीम पहुंची, लेकिन तब तक सभी युवक फरार हो चुके थे. होटल संचालक की शिकायत पर सभी अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है. थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि मारपीट की यह घटना खाने को लेकर हुए विवाद की वजह से हुई है.