जगदलपुर: नगरनार में बन रहे एनएमडीसी स्टील प्लांट में काम कर रही भेल कंपनी के खिलाफ श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यालय का घेराव किया है. साथ ही कंपनी में काम कर रहे लगभग 150 से अधिक श्रमिकों ने कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है और उन पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.
मजदूरों ने बताया कि भेल कंपनी अपने 150 से अधिक श्रमिकों का भुगतान 5 महीनों से नहीं कर रही है, जिससे मजदूरों को घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. श्रमिकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि कंपनी जब तक मजदूरों के पैसे नहीं दे देती, तब तक हर दिन भेल कार्यालय के बाहर वे घेराव करेंगे और काम बंद कर देंगे.
2 दिन पहले ही उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने एनएमडीसी स्टील प्लांट में निरीक्षण करने के दौरान प्लांट के कार्यों में लेटलतीफी को लेकर एनएमडीसी के जीएम को फटकार लगाई थी. अब एनएमडीसी स्टील प्लांट में काम कर रहे मजदूरों को समय पर वेतन नहीं देने से प्लांट में काम बहुत लगभग बंद हो गया है. इससे कयास लगाये जा रहे हैं कि इस स्टील प्लांट को शुरू होने में अभी बहुत समय लग सकता है.