जगदलपुर: ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से युवक से लाखों रुपए की ठगी करने वाली शातिर युवती को आखिरकार बोधघाट पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस की टीम ने आरोपी युवती को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया है. युवती पर ठगी के बाद पीड़ित को आत्महत्या के लिए उकसाने का भी आरोप है.
दरअसल युवती पर जगदलपुर के कुम्हारपारा निवासी राहुल डे से सोशल साइट में 8 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है. युवती पर युवक को आत्महत्या करने पर मजबूर करने का भी आरोप है. पुलिस ने युवती के पास से दो मोबाइल फोन और 4 हजार रुपए समेत कुछ दस्तावेज बरामद किया है. जगदलपुर के सीएसपी हेमसागर सिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जुलाई 2020 की दरमियानी रात कुम्हारपारा निवासी राहुल डे नामक एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने जांच में पाया कि युवक राहुल डे फॉर एवर फ्रेंडशिप नाम की सोशल साइट में अपना रजिस्ट्रेशन किया हुआ है. इस साइट की संचालक आरोपी मौसमी मंडल उर्फ माही ने फ्रेंडशिप के नाम पर चार महीनों में 8 लाख रुपए की ठगी की है.
पढ़ें: 4 लाख से ज्यादा के नकली नोटों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी
सीएसपी ने बताया कि बीते मार्च महीने से जून माह तक युवती ने ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से लगभग 8 लाख 60 हजार रुपए की ठगी की. वारदात को अंजाम देने के बाद युवती ने अपना मोबाइल बंद कर दिया. 7 जुलाई को पीड़ित युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छानबीन के दौरान पुलिस को इस सोशल साइट की जानकारी मिली थी.बोधघाट पुलिस की एक टीम को पश्चिम बंगाल के कोलकाता के लिए रवाना किया गया. वहां सोनपुर के परगना 24 से युवती मौसमी मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया. युवती ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
युवती के अन्य साथियों की पतासाजी में जुटी पुलिस
सीएसपी ने बताया कि युवती से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उनका एक गिरोह फॉरएवर फ्रेंडशिप के नाम से सोशल साइट चलाता है. इसमें युवक युवतियों से ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से ठगी की जाती है. फिलहाल जगदलपुर में युवती के खिलाफ यह पहला मामला है. सीएसपी ने बताया कि इस मामले में संलिप्त युवती के अन्य साथियों की भी पतासाजी की जा रही है.
पढ़ें: कोरबा:ऑनलाइन अपराध की रोकथाम के लिए निकाला गया साइबर जागरूकता रथ
2 मोबाइल फोन, 4 हजार रुपए बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से 2 नग मोबाइल फोन, 4 हजार रुपए नकद और कुछ दस्तावेज बरामद किया है. फिलहाल युवती के खिलाफ धारा 420 ,306 और 120 बी के तहत कार्रवाई की जा रही है. सीएसपी ने बताया कि युवती, युवकों से ऑनलाइन ठगी कर इन पैसों से मौज मस्ती करती थी. युवकों के पास पैसे खत्म होने पर वे अपना मोबाइल फोन को बंद कर दिया करती थी.