बस्तर: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को पहले चरण का मतदान हुआ. यहां हर विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक मतदान संपन्न हो गया था. हालांकि बस्तर संभाग के चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ में शाम 6 बजे के बाद भी वोटिंग होती रही. पोलिंग बूथ पर मौजूद पीठासीन अधिकारी ने लेट लतीफी के कारण यहां मतदान देर तक चलने की बात कही.
इस कारण देर तक हो रही वोटिंग: ईटीवी भारत की टीम चित्रकोट विधानसभा के सोसनपाल पोलिंग बूथ पहुंची. यहां देर तक मतदान चलता रहा. ईटीवी भारत ने देर तक चल रहे मतदान को लेकर पीठासीन अधिकारी हरिश्चंद्र गोयल से बातचीत की. उन्होंने बताया कि, "लगभग 70-80 मतदाता लाइन में लगे हुए हैं. जल्द ही काम पूरे कर लिए जाएंगे. लगभग 60 फीसद मतदान हुआ है. लेट लतीफी का कारण यहां देरी हो रही है. मतदान केंद्र में बुजुर्ग समय से नहीं पहुंच पाए. इसके कारण मशीन तक ले जाने में मतदान करने में उन्हें देरी हो रही है. हालांकि जल्द ही मतदान प्रक्रिया को सपन्न करा लिया जाएगा. लंबे समय से चुनाव कराते आ रहा हूं. पहली बार देरी हुई है."
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में बस्तर संभाग के विभिन्न विधानसभाओं में मंगलवार को मतदान संपन्न कराया गया. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों का उत्पात भी देखने को मिला. बावजूद लोग बढ़-चढ़ कर लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बने. लोगों ने बढ़ चढ़ कर वोटिंग की. जिले के लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह से ही वोटर्स वोट डालने पहुंचे. अधिकतर पोलिंग बूथों में शाम 5 बजे तक मतदान संपन्न करा लिया गया.