ETV Bharat / state

जगदलपुर कोविड केयर सेंटर में कांग्रेसी पार्षद विक्रम सिंह डांगी की दबंगई, डॉक्टर और इंचार्ज से बदसलूकी का आरोप - जगदलपुर नगर निगम

जगदलपुर के एक कोविड केयर सेंटर (covid-19 care center) में कांग्रेस पार्षद की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पार्षद इंचार्ज के सामने गुंडागर्दी दिखा रहा है. इसे लेकर बीजेपी कांग्रेस को घेर रही है. साथ ही पार्षद पर कार्रवाई (action against councilor) की मांग कर रही है.

congress-councilor-misbehaving-with-doctor
डॉक्टर और इंचार्ज से बदतमीजी
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: शहर के गांधी नगर वार्ड के कांग्रेस पार्षद की दबंगई का मामला सामने आया है. पार्षद विक्रम सिंह डांगी ने धरमपुरा स्थित कोविड-19 केयर सेंटर (covid-19 care center) में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और इंचार्ज से दुर्व्यवहार किया. दरअसल देर रात कांग्रेस पार्षद विक्रम सिंह डांगी (congress parshad vikram singh dangi) अपने कुछ साथियों के साथ कोविड-19 केयर सेंटर पहुंचे. आरोप है कि पार्षद ड्यूटी पर तैनात वहां के डॉक्टर से बदतमीजी (misbehaving with doctor) करने के बाद गाली गलौज करने लगे. कांग्रेस पार्षद की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अब भाजपा ने कांग्रेस पार्षद पर कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी ने कांग्रेस के नेताओं से भी पार्षद को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है.

वायरल वीडियो

दरअसल शुक्रवार भाजपा कार्यालय में जगदलपुर नगर निगम (jagdalpur municipal corporation) के नेता प्रतिपक्ष नेता संजय पांडेय (Leader of Opposition Sanjay Pandey) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्षद की हरकतों पर कांग्रेस पार्टी को घेरा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जहां डॉक्टर अपनी जान की बाजी लगाकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर डॉक्टर के साथ इस तरह का बर्ताव सही नहीं है.

कांग्रेस पर आरोप

संजय पांडेय ने आरोप लगाया कि बस्तर और छत्तीसगढ़ में जनता, कोरोना के साथ ही कांग्रेस के नेताओं की गुंडागर्दी से भी परेशान है. बस्तर समेत पूरे प्रदेश में कांग्रेस सरकार और उनके नेताओं की गुंडागर्दी बढ़ती ही जा रही है. कोविड केयर सेंटर (covid-19 care center) में भी देर रात कांग्रेसी नेता और निगम पार्षद विक्रम सिंह डांगी नशे की हालत में पहुंच गए. डॉक्टर और स्टाफ से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे. अब इस पूरे मामले में भाजपा कांग्रेस को घेरने की तैयारी कर रही है. भाजपा के नेताओं ने कांग्रेसी पार्षद पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर बीजेपी नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

बीजेपी की मांग

टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर गरजी सांसद ज्योत्सना महंत

FIR को बताया खानापूर्ति

बीजेपी नेताओं का ये भी कहना है कि बस्तर कांग्रेस कमेटी (Bastar Congress Committee) कांग्रेसी पार्षद के इस कृत्य के लिए उन्हें पार्टी से निष्कासित करे. इधर इस मामले में कांग्रेस पार्टी के कोई भी पदाधिकारी या नेता कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं. हालांकि कोविड केयर सेंटर के स्टाफ की शिकायत पर कांग्रेसी पार्षद विक्रम सिंह डांगी पर FIR दर्ज कर ली गई है. लेकिन अब उन पर लगे धाराओं को लेकर भी भाजपा ने इसे महज खानापूर्ति बताया है.

क्या था मामला ?

कांग्रेस पार्षद विक्रम सिंह डांगी अपने कुछ साथियों के साथ नशे की हालत में देर रात धरमपुरा कोविड केयर सेंटर (dharampura covid care center) पहुंचे थे. वे सेंटर के इंचार्ज और डॉक्टर से पहले तो सवाल पूछने लगे कि उनके वार्ड की महिलाओं को क्यों सेंटर लाया गया है. जबकि उनके घरों में जगह है और उन्हें वहां रखा जा सकता था. जिसके बाद उन महिलाओं की शिकायत की बात कहते हुए पार्षद विक्रम डांगी डॉक्टर से पूछने लगे कि जिन महिलाओं को आप लाए हैं उन्हें सेंटर में कोई लड़के छेड़छाड़ कर रहे हैं. जब डॉक्टर पूरे मामले की जांच करने की बात कह रहे थे तब अचानक पार्षद भड़क उठे. गाली गलौज करने लगे. मारने की धमकी देते हुए कहते नजर आए कि वे निगम के सभापति हैं. इस दौरान पार्षद की यह करतूत किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली.

जगदलपुर: शहर के गांधी नगर वार्ड के कांग्रेस पार्षद की दबंगई का मामला सामने आया है. पार्षद विक्रम सिंह डांगी ने धरमपुरा स्थित कोविड-19 केयर सेंटर (covid-19 care center) में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और इंचार्ज से दुर्व्यवहार किया. दरअसल देर रात कांग्रेस पार्षद विक्रम सिंह डांगी (congress parshad vikram singh dangi) अपने कुछ साथियों के साथ कोविड-19 केयर सेंटर पहुंचे. आरोप है कि पार्षद ड्यूटी पर तैनात वहां के डॉक्टर से बदतमीजी (misbehaving with doctor) करने के बाद गाली गलौज करने लगे. कांग्रेस पार्षद की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अब भाजपा ने कांग्रेस पार्षद पर कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी ने कांग्रेस के नेताओं से भी पार्षद को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है.

वायरल वीडियो

दरअसल शुक्रवार भाजपा कार्यालय में जगदलपुर नगर निगम (jagdalpur municipal corporation) के नेता प्रतिपक्ष नेता संजय पांडेय (Leader of Opposition Sanjay Pandey) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्षद की हरकतों पर कांग्रेस पार्टी को घेरा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जहां डॉक्टर अपनी जान की बाजी लगाकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर डॉक्टर के साथ इस तरह का बर्ताव सही नहीं है.

कांग्रेस पर आरोप

संजय पांडेय ने आरोप लगाया कि बस्तर और छत्तीसगढ़ में जनता, कोरोना के साथ ही कांग्रेस के नेताओं की गुंडागर्दी से भी परेशान है. बस्तर समेत पूरे प्रदेश में कांग्रेस सरकार और उनके नेताओं की गुंडागर्दी बढ़ती ही जा रही है. कोविड केयर सेंटर (covid-19 care center) में भी देर रात कांग्रेसी नेता और निगम पार्षद विक्रम सिंह डांगी नशे की हालत में पहुंच गए. डॉक्टर और स्टाफ से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे. अब इस पूरे मामले में भाजपा कांग्रेस को घेरने की तैयारी कर रही है. भाजपा के नेताओं ने कांग्रेसी पार्षद पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर बीजेपी नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

बीजेपी की मांग

टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर गरजी सांसद ज्योत्सना महंत

FIR को बताया खानापूर्ति

बीजेपी नेताओं का ये भी कहना है कि बस्तर कांग्रेस कमेटी (Bastar Congress Committee) कांग्रेसी पार्षद के इस कृत्य के लिए उन्हें पार्टी से निष्कासित करे. इधर इस मामले में कांग्रेस पार्टी के कोई भी पदाधिकारी या नेता कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं. हालांकि कोविड केयर सेंटर के स्टाफ की शिकायत पर कांग्रेसी पार्षद विक्रम सिंह डांगी पर FIR दर्ज कर ली गई है. लेकिन अब उन पर लगे धाराओं को लेकर भी भाजपा ने इसे महज खानापूर्ति बताया है.

क्या था मामला ?

कांग्रेस पार्षद विक्रम सिंह डांगी अपने कुछ साथियों के साथ नशे की हालत में देर रात धरमपुरा कोविड केयर सेंटर (dharampura covid care center) पहुंचे थे. वे सेंटर के इंचार्ज और डॉक्टर से पहले तो सवाल पूछने लगे कि उनके वार्ड की महिलाओं को क्यों सेंटर लाया गया है. जबकि उनके घरों में जगह है और उन्हें वहां रखा जा सकता था. जिसके बाद उन महिलाओं की शिकायत की बात कहते हुए पार्षद विक्रम डांगी डॉक्टर से पूछने लगे कि जिन महिलाओं को आप लाए हैं उन्हें सेंटर में कोई लड़के छेड़छाड़ कर रहे हैं. जब डॉक्टर पूरे मामले की जांच करने की बात कह रहे थे तब अचानक पार्षद भड़क उठे. गाली गलौज करने लगे. मारने की धमकी देते हुए कहते नजर आए कि वे निगम के सभापति हैं. इस दौरान पार्षद की यह करतूत किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.