ETV Bharat / state

जगदलपुर: गुमलवाड़ा गांव में ग्रामीण की हत्या, एसपी ने जताई नक्सली वारदात की आशंका - हत्या की आशंका

जगदलपुर में गुमलवाड़ा गांव में एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई है. इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस इस मामले में नक्सली वारदात की आशंका जता रही है.

Villager murdered in Gumalwara village
ग्रामीण की हत्या
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: शहर से 40 किलोमीटर की दूरी पर गुमलवाड़ा गांव में एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई है. पुलिस इसमें नक्सली वारदात की आशंका जता रही है. पुलिस ने इस वारदात की जांच शुरू कर दी है. लगातार गुमलवाड़ा गांव में पुलिस नक्सलियों की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि नगरनार पुलिस ने इस हत्या के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है.

गुमलवाड़ा गांव में ग्रामीण की हत्या

बस्तर एसपी दीपक झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस घटना में अज्ञात हमलावरों की जानकारी मिल रही है. परिजनों के मुताबिक शुक्रवार रात लगभग 8 से 9 के बीच करीब 10 से 12 की संख्या में ग्रामीण वेशभूषा में हमलावर पारंपरिक हथियार लेकर पहुंचे थे. जिसके बाद हमलावरों ने ग्रामीण बुधराम नाग को घर से बाहर निकालकर उस पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के वक्त घर पर मृतक की पत्नी, बच्चे और छोटा भाई भी मौजूद था. एसपी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. बस्तर में लगातार नक्सली निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं. बस्तर के जिस इलाके में नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया वह पुलिस के लिए चौंकाने वाला था.

बस्तर: नक्सल संगठन में बाहरी और स्थानीय की लड़ाई से बढ़ रही वारदात !

कैंप लगाने की मांग

नक्सलियों की ओर से इस घटना को अंजाम दिया जाना निश्चित ही पुलिस के लिए एक चुनौती है. हालांकि इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने इससे पहले भी बस्तर पुलिस से नक्सलियों के बढ़ते आवाजाही को देखते हुए पुलिस कैम्प खोलने की मांग की थी. जिसपर अब बस्तर एसपी ने जल्द विचार करने की बात कही है. एसपी का कहना है कि बुधराम लगातार सक्रिय रहकर क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर सजग रहता था. जिससे वह नक्सलियों की हिटलिस्ट में आ गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

जगदलपुर: शहर से 40 किलोमीटर की दूरी पर गुमलवाड़ा गांव में एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई है. पुलिस इसमें नक्सली वारदात की आशंका जता रही है. पुलिस ने इस वारदात की जांच शुरू कर दी है. लगातार गुमलवाड़ा गांव में पुलिस नक्सलियों की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि नगरनार पुलिस ने इस हत्या के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है.

गुमलवाड़ा गांव में ग्रामीण की हत्या

बस्तर एसपी दीपक झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस घटना में अज्ञात हमलावरों की जानकारी मिल रही है. परिजनों के मुताबिक शुक्रवार रात लगभग 8 से 9 के बीच करीब 10 से 12 की संख्या में ग्रामीण वेशभूषा में हमलावर पारंपरिक हथियार लेकर पहुंचे थे. जिसके बाद हमलावरों ने ग्रामीण बुधराम नाग को घर से बाहर निकालकर उस पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के वक्त घर पर मृतक की पत्नी, बच्चे और छोटा भाई भी मौजूद था. एसपी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. बस्तर में लगातार नक्सली निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं. बस्तर के जिस इलाके में नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया वह पुलिस के लिए चौंकाने वाला था.

बस्तर: नक्सल संगठन में बाहरी और स्थानीय की लड़ाई से बढ़ रही वारदात !

कैंप लगाने की मांग

नक्सलियों की ओर से इस घटना को अंजाम दिया जाना निश्चित ही पुलिस के लिए एक चुनौती है. हालांकि इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने इससे पहले भी बस्तर पुलिस से नक्सलियों के बढ़ते आवाजाही को देखते हुए पुलिस कैम्प खोलने की मांग की थी. जिसपर अब बस्तर एसपी ने जल्द विचार करने की बात कही है. एसपी का कहना है कि बुधराम लगातार सक्रिय रहकर क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर सजग रहता था. जिससे वह नक्सलियों की हिटलिस्ट में आ गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.