ETV Bharat / state

जगदलपुर: बाजार में दोपहिया और चारपहिया वाहन लाने पर रोक - संजय मार्केट

कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन ने संजय मार्केट के आसपास भारी, दोपहिया और चारपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.

Two wheeler and four wheeler vehicle will be stopped in jagdalpur
दो पहिया और चार पहिया वाहन पर लगेगी रोक
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: कोरोना वायरस से बचाव और इसके नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने संजय मार्केट के आसपास भारी वाहनों के साथ ही दोपहिया और चारपहिया वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. अब शहरवासियों को साग-सब्जी खरीदने के लिए पैदल ही बाजार जाने के आदेश जारी किए गए हैं.

बस्तर कलेक्टर अय्याज तंबोली ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर का मुख्य बाजार होने की वजह से संजय मार्केट में आए दिन लोगों की भीड़ जमा होने की सूचना उन्हें मिल रही थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. अब इस बाजार में पहुंचने वाले सभी मार्गों को वन वे किया जाएगा और भारी वाहनों के साथ दोपहिया और चारपहिया वाहन बाजार के अंदर पूरी तरह से बैन किए गए हैं.

कलेक्टर ने कहा कि आज से आदेश लागू हो गया है. इसके अलावा बाजार के अंदर सभी दुकानदारों को भीड़ इकट्ठा नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि पैदल के साथ-साथ साइकिल से भी बाजार जाने की छूट दी गई है.

copy
आदेश की कॉपी

महामारी रोग अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी

इस आदेश का पालन नहीं करने की दशा में महामारी रोग अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की बात बस्तर कलेक्टर ने कही है. प्रशासन के इस आदेश का बाजार पहुंच रहे लोगों ने भी स्वागत किया है.

भीड़भाड़ कम होगी और सोशल डिस्टेंस का भी पालन होगा

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की इस पहल से निश्चित तौर पर मुख्य बाजार में भीड़भाड़ कम होगी और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होगा, ऐसे में प्रशासन की यह पहल सराहनीय है.

जगदलपुर: कोरोना वायरस से बचाव और इसके नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने संजय मार्केट के आसपास भारी वाहनों के साथ ही दोपहिया और चारपहिया वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. अब शहरवासियों को साग-सब्जी खरीदने के लिए पैदल ही बाजार जाने के आदेश जारी किए गए हैं.

बस्तर कलेक्टर अय्याज तंबोली ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर का मुख्य बाजार होने की वजह से संजय मार्केट में आए दिन लोगों की भीड़ जमा होने की सूचना उन्हें मिल रही थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. अब इस बाजार में पहुंचने वाले सभी मार्गों को वन वे किया जाएगा और भारी वाहनों के साथ दोपहिया और चारपहिया वाहन बाजार के अंदर पूरी तरह से बैन किए गए हैं.

कलेक्टर ने कहा कि आज से आदेश लागू हो गया है. इसके अलावा बाजार के अंदर सभी दुकानदारों को भीड़ इकट्ठा नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि पैदल के साथ-साथ साइकिल से भी बाजार जाने की छूट दी गई है.

copy
आदेश की कॉपी

महामारी रोग अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी

इस आदेश का पालन नहीं करने की दशा में महामारी रोग अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की बात बस्तर कलेक्टर ने कही है. प्रशासन के इस आदेश का बाजार पहुंच रहे लोगों ने भी स्वागत किया है.

भीड़भाड़ कम होगी और सोशल डिस्टेंस का भी पालन होगा

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की इस पहल से निश्चित तौर पर मुख्य बाजार में भीड़भाड़ कम होगी और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होगा, ऐसे में प्रशासन की यह पहल सराहनीय है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.