ETV Bharat / state

9 इंच की जगह से बैंक में दाखिल हुआ चोर, सफलता न मिलने पर बैंक में लगा दी आग

नियानार गांव में बैंक में चोरी करने गए चोर ने नकदी न मिलने पर बैंक के दस्तावेजों में आग लगा दी.

बैंक की खिड़की
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 7:41 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर : शहर के इलाहाबाद बैंक में चोर ने धावा बोला. लेकिन, नकदी तक नहीं पहुंच पाने से झल्लाए चोर ने बैंक के दस्तावेजों में आग लगा दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

9 इंच की जगह से बैंक में दाखिल हुआ चो

मामला नियानार गांव का है. बैंक के कैश पार करने फिराक में घुसे चोर को असफलता हाथ लगी. चोरों ने लॉकर तोड़ने की भरसक कोशिश की लेकिन वे असफल रहे. इससे झल्लाए चोरों ने बैंक के दस्तावेजों में आग लगा दी. बैंक में डेढ़ लाख रुपए रखे हुए थे.

9 इंच की जगह से घुसा चोर
चोर पूरी तैयारी और रेकी कर चोरी करने पहुंचा था. उसने पहले सीसीटीवी और अलार्म सिस्टम को बंद कर दिया. इसके बाद चोर ने खिड़की पर लगी एक रॉड को मोड़ कर खिड़की में करीब 9 इंच चौड़ी जगह बनाई. यहां से ही वह बैंक के अंदर दाखिल हुआ.

दस्तावेजों में लगाई आग
बैंक में रखे डेढ़ लाख रुपए पार करने की फिराक में घुसे चोरों को जब लॉकर तोड़ने में सफलता नहीं मिली, तब उन्होंने गुस्से में बैंक के सभी दस्तावेजों में आग लगा दी. इसकी जानकारी सुबह लोगों को हुई. सभी ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.

जगदलपुर : शहर के इलाहाबाद बैंक में चोर ने धावा बोला. लेकिन, नकदी तक नहीं पहुंच पाने से झल्लाए चोर ने बैंक के दस्तावेजों में आग लगा दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

9 इंच की जगह से बैंक में दाखिल हुआ चो

मामला नियानार गांव का है. बैंक के कैश पार करने फिराक में घुसे चोर को असफलता हाथ लगी. चोरों ने लॉकर तोड़ने की भरसक कोशिश की लेकिन वे असफल रहे. इससे झल्लाए चोरों ने बैंक के दस्तावेजों में आग लगा दी. बैंक में डेढ़ लाख रुपए रखे हुए थे.

9 इंच की जगह से घुसा चोर
चोर पूरी तैयारी और रेकी कर चोरी करने पहुंचा था. उसने पहले सीसीटीवी और अलार्म सिस्टम को बंद कर दिया. इसके बाद चोर ने खिड़की पर लगी एक रॉड को मोड़ कर खिड़की में करीब 9 इंच चौड़ी जगह बनाई. यहां से ही वह बैंक के अंदर दाखिल हुआ.

दस्तावेजों में लगाई आग
बैंक में रखे डेढ़ लाख रुपए पार करने की फिराक में घुसे चोरों को जब लॉकर तोड़ने में सफलता नहीं मिली, तब उन्होंने गुस्से में बैंक के सभी दस्तावेजों में आग लगा दी. इसकी जानकारी सुबह लोगों को हुई. सभी ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.

Intro:जगदलपुर। बैंक मे डकैती के ईरादे से घुसे चोरो ने लॉकर नही तोड पाने के गुस्से से बैंक मे रखे दस्तावेज को आग के हवाले कर दिया। यह मामला जगदलपुर शहर से लगे नियानार ग्राम का है। जंहा ईलाहबाद बैंक के नियानार ब्रांच मे बीती रात चोरों ने बैंक की खिड़की में लगे रॉड को पहले तोड़ा, उसके बाद 9 इंच के रास्ते से बैंक के अंदर प्रवेश कर गये, बैंक के लॉकर को तोड़ने का प्रयास भी किया लेकिन चोर केवल हैंडल ही तोड़ पाए, और लॉकर में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये चुरा नही पाए, जिससे गुस्साए चोरो ने बैंक के दस्तावेज को आग लगा दिया।
Body:बताया जा रहा है कि चोरो ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे के साथ ही अलार्म को बंद कर दिया, जिससे किसी को पता ना चल सके, सुबह आसपास के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस औऱ फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। Conclusion:इधऱ प्रारंभिक जांच मे पुलिस इसे बालचोर गिरोह के द्वारा वारदात को अंजाम देने का अंदेशा जता रही है, चुंकि खिडकी मे लगे रॉड को कटर से काटकर 9 इंच से अंदर प्रवेश किया गया है, फिलहाल पुलिस चोर गिरोह द्वारा तोडे गये सीसीटीवी के आधार पर चोरो की शिनाख्ती करने की बात कह रहे है, हांलाकि चोर गिरोह बैंक से कुछ चुरा पाने मे नाकामयाब रहे लेकिन बैंक के दस्तावेजो मे आगजनी कर भाग निकले फिलहाल पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



बाईट1- युलैण्डर यार्क, एसडीओपी

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.