जगदलपुर : शहर के इलाहाबाद बैंक में चोर ने धावा बोला. लेकिन, नकदी तक नहीं पहुंच पाने से झल्लाए चोर ने बैंक के दस्तावेजों में आग लगा दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मामला नियानार गांव का है. बैंक के कैश पार करने फिराक में घुसे चोर को असफलता हाथ लगी. चोरों ने लॉकर तोड़ने की भरसक कोशिश की लेकिन वे असफल रहे. इससे झल्लाए चोरों ने बैंक के दस्तावेजों में आग लगा दी. बैंक में डेढ़ लाख रुपए रखे हुए थे.
9 इंच की जगह से घुसा चोर
चोर पूरी तैयारी और रेकी कर चोरी करने पहुंचा था. उसने पहले सीसीटीवी और अलार्म सिस्टम को बंद कर दिया. इसके बाद चोर ने खिड़की पर लगी एक रॉड को मोड़ कर खिड़की में करीब 9 इंच चौड़ी जगह बनाई. यहां से ही वह बैंक के अंदर दाखिल हुआ.
दस्तावेजों में लगाई आग
बैंक में रखे डेढ़ लाख रुपए पार करने की फिराक में घुसे चोरों को जब लॉकर तोड़ने में सफलता नहीं मिली, तब उन्होंने गुस्से में बैंक के सभी दस्तावेजों में आग लगा दी. इसकी जानकारी सुबह लोगों को हुई. सभी ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.