ETV Bharat / state

प्रशासन की अनदेखी ने भक्तों को किया बाबा भैरव से दूर !

author img

By

Published : Jan 1, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

भैरमगढ़ में भैरव बाबा का प्राचीन मंदिर है, लेकिन बीते कुछ सालों से प्रशासन की अनदेखी से लोग बाबा भैरव से दूर होते जा रहा हैं.

story on bhairamgarh temple
भैरमगढ़ में भैरव बाबा का प्राचीन मंदिर

बीजापुर: घोर नक्सल प्रभावित बीजापुर के भैरमगढ़ में भैरव बाबा का प्राचीन मंदिर है, जो इन दिनों प्रसाशनिक उपेक्षा के चलते अंधेरे में गुम होता जा रहा है. इस क्षेत्र के श्रद्धालु अपनी मान्यताओं के अनुसार भैरव बाबा की पूजा अर्चना कर मन्नत मांगते हैं. श्रद्धालुओं के मुताबिक यहां पूजा करने से बाबा भक्तों के सभी मनोकामना पूरा करते हैं.

भैरमगढ़ में भैरव बाबा का प्राचीन मंदिर

एक बड़े से चट्टान में उभरे भैरव बाबा की प्रतिमा प्रसाशन की अनदेखी के कारण खंडित होती जा रही है. हालांकि, पुरातत्व विभाग की ओर से एक बोर्ड लगाकर जिम्मेदारी पूरी कर ली गई है.

बताते हैं, भैरव बाबा के नाम से ही इस जगह का नाम भैरमगढ़ पड़ा है. प्रतिवर्ष इस बाबा के मंदिर में महा जात्रा (मेला) का आयोजन होता है. इस मेले में क्षेत्र के हजारों आदिवासी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. मंदिर के सामने अंदर वारंगल राज्य के राजा अनम देव और आदि शक्ति माता दंतेश्वरी का पद चिन्ह भी है.

पद चिन्ह की मान्यता है कि 13वीं शताब्दी में माता दंतेश्वरी और राजा अन्य देव (तेलंगाना वारंगल के राजा) यहां आकर भैरव बाबा की पूजा अर्चना की थी. तब से क्षेत्रवासी इस क्षेत्र को भैरव शक्ति का क्षेत्र मानते हैं.
स्थानीय लोगों की मांग है कि इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराना चाहिए, जिससे भक्तों को और सुविधा मिल सके और पर्यटकों का भी आना भी बढ़े.

बीजापुर: घोर नक्सल प्रभावित बीजापुर के भैरमगढ़ में भैरव बाबा का प्राचीन मंदिर है, जो इन दिनों प्रसाशनिक उपेक्षा के चलते अंधेरे में गुम होता जा रहा है. इस क्षेत्र के श्रद्धालु अपनी मान्यताओं के अनुसार भैरव बाबा की पूजा अर्चना कर मन्नत मांगते हैं. श्रद्धालुओं के मुताबिक यहां पूजा करने से बाबा भक्तों के सभी मनोकामना पूरा करते हैं.

भैरमगढ़ में भैरव बाबा का प्राचीन मंदिर

एक बड़े से चट्टान में उभरे भैरव बाबा की प्रतिमा प्रसाशन की अनदेखी के कारण खंडित होती जा रही है. हालांकि, पुरातत्व विभाग की ओर से एक बोर्ड लगाकर जिम्मेदारी पूरी कर ली गई है.

बताते हैं, भैरव बाबा के नाम से ही इस जगह का नाम भैरमगढ़ पड़ा है. प्रतिवर्ष इस बाबा के मंदिर में महा जात्रा (मेला) का आयोजन होता है. इस मेले में क्षेत्र के हजारों आदिवासी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. मंदिर के सामने अंदर वारंगल राज्य के राजा अनम देव और आदि शक्ति माता दंतेश्वरी का पद चिन्ह भी है.

पद चिन्ह की मान्यता है कि 13वीं शताब्दी में माता दंतेश्वरी और राजा अन्य देव (तेलंगाना वारंगल के राजा) यहां आकर भैरव बाबा की पूजा अर्चना की थी. तब से क्षेत्रवासी इस क्षेत्र को भैरव शक्ति का क्षेत्र मानते हैं.
स्थानीय लोगों की मांग है कि इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराना चाहिए, जिससे भक्तों को और सुविधा मिल सके और पर्यटकों का भी आना भी बढ़े.

Intro:बीजापुर।घोर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले की भैरमगढ़ में भैरव बाबा का प्राचीन मंदिर है उपेक्षाओं के चलते यह मंदिर अंधेरे में गुम होता जा रहा है। इस क्षेत्र के श्रद्धालु अपने अपनी मान्यताओं के अनुसार भैरमबाबा की पूजा अर्चना कर मन्नत मांगते हैं। यदि श्रद्धालुओं की माने तो सभी की मनोकामना बाबा पूरा करते हैं एक बड़े से चट्टान में उभरे भैरव बाबा की प्रतिमा देखरेख के अभाव में धीरे-धीरे खंडित होता जा रहा है जबकि यह मंदिर क्षेत्रवासियों को आस्था का केंद्र है पुरातत्व विभाग के एक बोर्ड लगाकर इस प्राचीन स्मारक को अवशेष अधिनियम 1958 (1958 का 24) के अधीन राष्ट्रीय महत्त्व घोषित कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लिया है भैरव बाबा के नाम से ही यह जगह नाम भैरमगढ़ पड़ा है प्रतिवर्ष इस बाबा के मंदिर में महा जात्रा (मेला) का आयोजन होता है। Body:इस यात्रा में क्षेत्र के हजारों आदिवासी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।मंदिर के सामने एक मंदिर के अंदर वारंगल राज्य के राजा अनम देव एवं आदि शक्ति माता दंतेश्वरी का पद चिन्ह भी है।
पद चिन्ह की मान्यता है कि 13 वी शताब्दी में माता दंतेश्वरी और राजा अन्य देव(तेलंगाना वारंगल के राजा) यहां आकर भैरव बाबा की पूजा अर्चना किए थे क्षेत्रवासी इस क्षेत्र को भैरव शक्ति का क्षेत्र मानते हैं।Conclusion:इस मंदिर का जीर्णोद्धार जरूरी है जिससे कि भक्तों को और सुविधा मिल सके ताकि पर्यटक लोगों का भी आना जाना लगा रहेगा मंदिर के जीवनो उद्धार के साथ साथ यहां पर पार्क स्थल भी बनता है तो मंदिर में भक्त का और पर्यटकों का आना-जाना बढ़ते जाएगा।

बाईट - अक्षत तिवारी,श्रद्धालु
बाईट - सुरित राम..मंदिर पुजारी
बाईट - दमरु.... भक्त (बुजुर्ग)
बाईट - लव कुमार ...उपाध्यक्ष नगर पंचायत
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.