जगदलपुर: कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में नक्सल मोर्चे पर तैनात अर्धसैनिक बलों को टीका लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. संभागभर में तैनात लगभग 1 लाख से अधिक जवानों को कोविड-19 का टीका लगाया जाना है. इसको लेकर लगातार स्वास्थ्य विभाग सीआरपीएफ पुलिस कैंप में टीकाकरण का कार्य कर रहे हैं. सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग ने शहर के आसपास मौजूद पुलिस कैंप के जवानों को टीका लगाने का काम किया.
दुर्ग: कलेक्टर और एसपी ने लगवाया कोरोना टीका
स्वास्थ विभाग की टीम जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में तैनात जवानों के कैंप पहुंचकर टीका लगा रही है. बड़े पुलिस कैंपों में बकायदा स्वास्थ्य विभाग की ओर से 2 से 3 शिविर लगाकर टीका लगाने का काम कर रही है. खास बात यह है कि जितने भी जवानों ने अब तक टीका का लगा चुका है. उन्हें टीका लगने के बाद किसी तरह की कोई शिकायत नहीं हुई है. इधर सीआरपीएफ के जवान भी बढ़ चढ़कर कोविड-19 का टीका लगा रहे हैं.
'कोरोना वैक्सीनेशन से झिझकें नहीं, अपने और समाज के लिए अपनाएं'
10 हजार जवान हुए थे कोरोना पॉजिटिव
कोरोना काल के दौरान बस्तर में सबसे ज्यादा प्रभावित संभाग के अंदरूनी क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ के जवान हुए थे. बस्तर आईजी ने बताया था कि संभाग में लगभग 10 हजार जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि इन जवानों में किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन लगातार कैंपों में कोरोना दस्तक दे रही थी. अब जवानों को बस्तर में दोहरी लड़ाई लड़ना ना पड़े. इसके लिए सभी जवानों को कोविड वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है.