ETV Bharat / state

बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को लग रहा कोरोना टीका - बस्तर स्वास्थ विभाग की टीम

बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को कोरोना से लड़ने के लिए टीका लगाया जा रहा है. संभागभर में तैनात लगभग 1 लाख से अधिक जवानों को कोविड-19 का टीका लगाया जाना है. स्वास्थ विभाग की टीम जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में तैनात जवानों के कैंप पहुंचकर टीका लगा रही है.

soldiers-posted-on-naxalite-front-in-bastar-are-being-vaccinated-with-corona
बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को लग रहा कोरोना टीका
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 11:02 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में नक्सल मोर्चे पर तैनात अर्धसैनिक बलों को टीका लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. संभागभर में तैनात लगभग 1 लाख से अधिक जवानों को कोविड-19 का टीका लगाया जाना है. इसको लेकर लगातार स्वास्थ्य विभाग सीआरपीएफ पुलिस कैंप में टीकाकरण का कार्य कर रहे हैं. सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग ने शहर के आसपास मौजूद पुलिस कैंप के जवानों को टीका लगाने का काम किया.

बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को लग रहा कोरोना टीका

दुर्ग: कलेक्टर और एसपी ने लगवाया कोरोना टीका

स्वास्थ विभाग की टीम जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में तैनात जवानों के कैंप पहुंचकर टीका लगा रही है. बड़े पुलिस कैंपों में बकायदा स्वास्थ्य विभाग की ओर से 2 से 3 शिविर लगाकर टीका लगाने का काम कर रही है. खास बात यह है कि जितने भी जवानों ने अब तक टीका का लगा चुका है. उन्हें टीका लगने के बाद किसी तरह की कोई शिकायत नहीं हुई है. इधर सीआरपीएफ के जवान भी बढ़ चढ़कर कोविड-19 का टीका लगा रहे हैं.

soldiers posted on Naxalite front in Bastar are being vaccinated with corona
बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को लग रहा कोरोना टीका

'कोरोना वैक्सीनेशन से झिझकें नहीं, अपने और समाज के लिए अपनाएं'

10 हजार जवान हुए थे कोरोना पॉजिटिव
कोरोना काल के दौरान बस्तर में सबसे ज्यादा प्रभावित संभाग के अंदरूनी क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ के जवान हुए थे. बस्तर आईजी ने बताया था कि संभाग में लगभग 10 हजार जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि इन जवानों में किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन लगातार कैंपों में कोरोना दस्तक दे रही थी. अब जवानों को बस्तर में दोहरी लड़ाई लड़ना ना पड़े. इसके लिए सभी जवानों को कोविड वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है.

soldiers posted on Naxalite front in Bastar are being vaccinated with corona
बस्तर में नक्सल मोर्चे पर जवान तैनात
70 हजार जवानों को लगाया जाना है कोविड का टीका स्वास्थ विभाग के टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बस्तर जिले में अब तक 4 हजार जवानों को टीका लगाया जा चुका है. इसमें जिला पुलिस बल के साथ ही सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं. संभाग के अन्य जिलों में भी जवानों को टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है. 30 हजार से अधिक जवानों को टीका लगाया जा चुका है. 70 हजार के आसपास जवानों को टीका लगाया जाना है.जवान भयमुक्त होकर लगवा रहे टीका टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त कोविड के वैक्सीन हैं. आने वाले 2 से 3 सप्ताह में सभी जवानों को टीका लगा लिया जाएगा. बस्तर में तैनात सीआरपीएफ के जवान भी निश्चित और भयमुक्त होकर टीका लगवा रहे हैं. जवानों का कहना है कि उन्हें नक्सल मोर्चे में तैनाती के दौरान कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है. ऐसे में कोरोना पॉजिटिव होना भी एक बड़ी समस्या है. अब टीका लगने से एंटी नक्सल ऑपरेशन में वे आसानी से जा सकेंगे. बेहतर तरीके से नक्सल ऑपरेशन का संचालन कर सकेंगे.

जगदलपुर: कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में नक्सल मोर्चे पर तैनात अर्धसैनिक बलों को टीका लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. संभागभर में तैनात लगभग 1 लाख से अधिक जवानों को कोविड-19 का टीका लगाया जाना है. इसको लेकर लगातार स्वास्थ्य विभाग सीआरपीएफ पुलिस कैंप में टीकाकरण का कार्य कर रहे हैं. सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग ने शहर के आसपास मौजूद पुलिस कैंप के जवानों को टीका लगाने का काम किया.

बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को लग रहा कोरोना टीका

दुर्ग: कलेक्टर और एसपी ने लगवाया कोरोना टीका

स्वास्थ विभाग की टीम जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में तैनात जवानों के कैंप पहुंचकर टीका लगा रही है. बड़े पुलिस कैंपों में बकायदा स्वास्थ्य विभाग की ओर से 2 से 3 शिविर लगाकर टीका लगाने का काम कर रही है. खास बात यह है कि जितने भी जवानों ने अब तक टीका का लगा चुका है. उन्हें टीका लगने के बाद किसी तरह की कोई शिकायत नहीं हुई है. इधर सीआरपीएफ के जवान भी बढ़ चढ़कर कोविड-19 का टीका लगा रहे हैं.

soldiers posted on Naxalite front in Bastar are being vaccinated with corona
बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को लग रहा कोरोना टीका

'कोरोना वैक्सीनेशन से झिझकें नहीं, अपने और समाज के लिए अपनाएं'

10 हजार जवान हुए थे कोरोना पॉजिटिव
कोरोना काल के दौरान बस्तर में सबसे ज्यादा प्रभावित संभाग के अंदरूनी क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ के जवान हुए थे. बस्तर आईजी ने बताया था कि संभाग में लगभग 10 हजार जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि इन जवानों में किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन लगातार कैंपों में कोरोना दस्तक दे रही थी. अब जवानों को बस्तर में दोहरी लड़ाई लड़ना ना पड़े. इसके लिए सभी जवानों को कोविड वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है.

soldiers posted on Naxalite front in Bastar are being vaccinated with corona
बस्तर में नक्सल मोर्चे पर जवान तैनात
70 हजार जवानों को लगाया जाना है कोविड का टीका स्वास्थ विभाग के टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बस्तर जिले में अब तक 4 हजार जवानों को टीका लगाया जा चुका है. इसमें जिला पुलिस बल के साथ ही सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं. संभाग के अन्य जिलों में भी जवानों को टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है. 30 हजार से अधिक जवानों को टीका लगाया जा चुका है. 70 हजार के आसपास जवानों को टीका लगाया जाना है.जवान भयमुक्त होकर लगवा रहे टीका टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त कोविड के वैक्सीन हैं. आने वाले 2 से 3 सप्ताह में सभी जवानों को टीका लगा लिया जाएगा. बस्तर में तैनात सीआरपीएफ के जवान भी निश्चित और भयमुक्त होकर टीका लगवा रहे हैं. जवानों का कहना है कि उन्हें नक्सल मोर्चे में तैनाती के दौरान कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है. ऐसे में कोरोना पॉजिटिव होना भी एक बड़ी समस्या है. अब टीका लगने से एंटी नक्सल ऑपरेशन में वे आसानी से जा सकेंगे. बेहतर तरीके से नक्सल ऑपरेशन का संचालन कर सकेंगे.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.