ETV Bharat / state

बस्तर में मिलती है चींटी की चटनी, स्वाद के साथ सेहत का भी रखती है ख्याल - Bastaria dish

बस्तर में लाल रंग की चीटियों की चटनी देश- विदेशों से आए पर्यटकों को लुभाती है.

लाल रंग की चीटियां
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 8:38 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर : आपने धनिया, पुदीना या टमाटर की चटनी के बारे में तो काफी सुना होगा. लेकिन लाल चींटियों की चटनी के बारे में सुनकर थोड़ा अटपटा लग सकता है. आपको जानकर बेहद हैरानी भी होगी की इस चटनी को बस्तर के आदिवासी बड़े चाव से खाते हैं.

इस बस्तरिया डिश से दूर होती हैं कई बीमारियां

बस्तर के आदिवासी लाल रंग की चींटियों को पेड़ों से इकट्ठा करके इसकी चटनी बनाते हैं. जिसे स्थानीय बोलचाल में चापड़ा चटनी कहा जाता है. बस्तर के किसी पारंपरिक साप्ताहिक बाजार में आदिवासी महिलाएं पत्तों के दोने में लाल चींटियां बेचती आसानी से देखी जा सकती हैं. आदिवासी अपने खानपान में इस चटनी का इस्तेमाल सदियों से करते आ रहे हैं. कहा जाता है कि ये चटनी मेडिसिन का भी काम करती है.

ऐसे बनाते हैं चटनी
ग्रामीणों का कहना है कि मार्च, अप्रैल और मई का महीना आते ही लाल चींटियां जंगलों में सरगी, साल, आम और कुसुम के पेड़ों के पत्तों में बड़े पैमाने पर छत्ता बनाती हैं. ग्रामीण इन पेड़ों पर चढ़कर इन चींटियों को जमा कर लेते हैं. उन्होंने बताया कि अगर इसकी चटनी बनानी हो तो इसे पीसकर उसमें स्वाद अनुसार नमक और मिर्च मिलाते हैं. जिससे स्वाद काफी चटपटा हो जाता है. फिर इसे बड़े चाव से खाते हैं. वर्तमान में अब लोग इसमें अदरक और लहसुन भी मिलाने लगे हैं. जिससे इसका स्वाद और दोगुना बढ़ जाता है.

इन बिमारियों में मिलता है आराम
आदिवासी समुदाय में ऐसी मान्यता है कि चापड़ा चटनी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती है. इन चींटियों में भारी मात्रा में प्रोटीन और कैल्शियम पाया जाता है. इसके सेवन से मलेरिया और पीलिया जैसी बीमारियों से आराम मिलता है. साथ ही प्रतिरक्षा प्रणाली भी मजबूत होती है. जो बीमारियों से बचाने में काफी मददगार साबित होती है.

खुद को चींटियों से कटवाते आदिवासी
माना जाता है कि जब भी किसी आदिवासी को साधारण बुखार होता है तो वह पेड़ के नीचे बैठकर लाल चींटियों से खुद को कटवाते हैं. कहा जाता है कि इस प्रक्रिया से बुखार का असर कम हो जाता है. चीटियों में फार्मिक एसिड होने के कारण इनमें मेडिसिन के गुण पाए जाते हैं.

पर्यटकों को आ रही पसंद
इस चटनी को बस्तरिया डिश के नाम से देश-विदेशों से आए पर्यटकों को भोजन के साथ परोसा जाता है. साथ ही अब जगदलपुर शहर के रेस्टोरेंट्स और होटलों में भी डिमांड पर ये चटनी पर्यटकों को खिलाया जाता है.

जगदलपुर : आपने धनिया, पुदीना या टमाटर की चटनी के बारे में तो काफी सुना होगा. लेकिन लाल चींटियों की चटनी के बारे में सुनकर थोड़ा अटपटा लग सकता है. आपको जानकर बेहद हैरानी भी होगी की इस चटनी को बस्तर के आदिवासी बड़े चाव से खाते हैं.

इस बस्तरिया डिश से दूर होती हैं कई बीमारियां

बस्तर के आदिवासी लाल रंग की चींटियों को पेड़ों से इकट्ठा करके इसकी चटनी बनाते हैं. जिसे स्थानीय बोलचाल में चापड़ा चटनी कहा जाता है. बस्तर के किसी पारंपरिक साप्ताहिक बाजार में आदिवासी महिलाएं पत्तों के दोने में लाल चींटियां बेचती आसानी से देखी जा सकती हैं. आदिवासी अपने खानपान में इस चटनी का इस्तेमाल सदियों से करते आ रहे हैं. कहा जाता है कि ये चटनी मेडिसिन का भी काम करती है.

ऐसे बनाते हैं चटनी
ग्रामीणों का कहना है कि मार्च, अप्रैल और मई का महीना आते ही लाल चींटियां जंगलों में सरगी, साल, आम और कुसुम के पेड़ों के पत्तों में बड़े पैमाने पर छत्ता बनाती हैं. ग्रामीण इन पेड़ों पर चढ़कर इन चींटियों को जमा कर लेते हैं. उन्होंने बताया कि अगर इसकी चटनी बनानी हो तो इसे पीसकर उसमें स्वाद अनुसार नमक और मिर्च मिलाते हैं. जिससे स्वाद काफी चटपटा हो जाता है. फिर इसे बड़े चाव से खाते हैं. वर्तमान में अब लोग इसमें अदरक और लहसुन भी मिलाने लगे हैं. जिससे इसका स्वाद और दोगुना बढ़ जाता है.

इन बिमारियों में मिलता है आराम
आदिवासी समुदाय में ऐसी मान्यता है कि चापड़ा चटनी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती है. इन चींटियों में भारी मात्रा में प्रोटीन और कैल्शियम पाया जाता है. इसके सेवन से मलेरिया और पीलिया जैसी बीमारियों से आराम मिलता है. साथ ही प्रतिरक्षा प्रणाली भी मजबूत होती है. जो बीमारियों से बचाने में काफी मददगार साबित होती है.

खुद को चींटियों से कटवाते आदिवासी
माना जाता है कि जब भी किसी आदिवासी को साधारण बुखार होता है तो वह पेड़ के नीचे बैठकर लाल चींटियों से खुद को कटवाते हैं. कहा जाता है कि इस प्रक्रिया से बुखार का असर कम हो जाता है. चीटियों में फार्मिक एसिड होने के कारण इनमें मेडिसिन के गुण पाए जाते हैं.

पर्यटकों को आ रही पसंद
इस चटनी को बस्तरिया डिश के नाम से देश-विदेशों से आए पर्यटकों को भोजन के साथ परोसा जाता है. साथ ही अब जगदलपुर शहर के रेस्टोरेंट्स और होटलों में भी डिमांड पर ये चटनी पर्यटकों को खिलाया जाता है.

Intro:Body:

bastar


Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.