जगदलपुर: बस्तर में शहीद गुंडाधुर की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने नुकसान पहुंचाया है. इससे नाराज सर्व आदिवासी समाज ने 24 जून को बस्तर बंद का ऐलान किया है. समाज के लोगों का कहना है कि घटना के चार दिन बाद भी गुंडाधुर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों का पुलिस पता नहीं लगा पाई है.
सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने बताया कि शहर के गीदम रोड चौक पर शहीद गुंडाधुर की प्रतिमा स्थापित की गई थी. वहां एक पार्क भी बनाया गया है, लेकिन असमाजिक तत्वों वहां हर शाम नशाखोरी करते हैं और आज उन्होंने शहीद गुंडाधुर की प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि मामले में कई बार पुलिस से शिकायत की गई है, पुलिस इनपर कोई कार्रवाई नहीं करती है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम भी नहीं किये हैं.
चैंबर ऑफ कॉमर्स से मांगा समर्थन
प्रकाश ठाकुर ने बताया कि असमाजिक तत्वों ने गुंडाधुर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर उनके हाथ में मौजूद तीर-धनुष को तोड़ दिया है और उसके कुछ हिस्से गायब भी कर दिये हैं. इस घटना के विरोध में बोधघाट थाना में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है, लेकिन पुलिस 4 दिन बीत जाने के बाद भी प्रतिमा को नुकसान पंहुचाने वाले लोगों को नहीं ढूंढ पाई है. जिससे समाज के लोगों में काफी नाराजगी है. प्रकाश ठाकुर ने बताया कि पुलिस की इस रवैये के खिलाफ सर्व आदिवासी समाज ने सोमवार 24 जून को नगर बंद का फैसला लिया है और इसके लिए बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स से भी समर्थन मांगा है.
आरोपियों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
इधर, पुलिस आरोपियों की तलाशी की बात कह रही है. पुलिस के अधिकारी का कहना है कि आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही है. इसके लिए इलाके में गहन छानबीन भी की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.