ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार: 13 लाख रुपये गबन का आरोपी सरपंच लड़ रहा चुनाव

बाबू सेमरा गांव के सरपंच और सचिव के खिलाफ लाखों रुपये का गबन करने का आरोप है. मामले की जांच जारी है. जिला पंचायत CEO ने राशि रिकवर करने के आदेश भी दिए हैं. बावजूद इसके आरोपी सरपंच एक बार फिर चुनाव लड़ने को तैयार है. उसका नामांकन भी स्वीकार कर लिया गया है.

author img

By

Published : Jan 17, 2020, 7:12 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ग्राम पंचायत.
ग्राम पंचायत.

जगदलपुर: शहर से लगे बाबू सेमरा गांव के सरपंच और सचिव पर लाखों रुपये गबन करने का आरोप लगा है. सरपंच और सचिव ने 14वें वित्त आयोग से पंचायत को विकासकार्य के लिए आवंटित हुई रकम से 13 लाख 52 हजार रुपये गबन कर लिए गए हैं. मामले का खुलासा होने के बाद जिला पंचायत CEO ने जांच के आदेश देते हुए सरपंच और सचिव से पूरी राशि रिकवरी करने के साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

वीडियो स्टोरी.

दरअसल, पंचायत के सरपंच और सचिव ने फर्जी निर्माण कार्य के नाम पर लाखों रुपए की राशि निकासी कर ली और गांव में कोई निर्माण कार्य नहीं कराया. मामले की शिकायत के बाद जिला पंचायत CEO ने आरोपी सरपंच और सचिव से गबन किए 13 लाख 52 हजार रुपये रिकवरी करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: हत्या के दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर बेमेतरा लाई पुलिस

इधर, जिला पंचायत CEO के निर्देश के बाद आड़ावाल जनपद पंचायत CEO ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी सरपंच पर इतने बड़े घपले का आरोप लगने और कार्रवाई शुरू होने के बाद भी नामांकन स्वीकार कर लिया गया है.

जगदलपुर: शहर से लगे बाबू सेमरा गांव के सरपंच और सचिव पर लाखों रुपये गबन करने का आरोप लगा है. सरपंच और सचिव ने 14वें वित्त आयोग से पंचायत को विकासकार्य के लिए आवंटित हुई रकम से 13 लाख 52 हजार रुपये गबन कर लिए गए हैं. मामले का खुलासा होने के बाद जिला पंचायत CEO ने जांच के आदेश देते हुए सरपंच और सचिव से पूरी राशि रिकवरी करने के साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

वीडियो स्टोरी.

दरअसल, पंचायत के सरपंच और सचिव ने फर्जी निर्माण कार्य के नाम पर लाखों रुपए की राशि निकासी कर ली और गांव में कोई निर्माण कार्य नहीं कराया. मामले की शिकायत के बाद जिला पंचायत CEO ने आरोपी सरपंच और सचिव से गबन किए 13 लाख 52 हजार रुपये रिकवरी करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: हत्या के दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर बेमेतरा लाई पुलिस

इधर, जिला पंचायत CEO के निर्देश के बाद आड़ावाल जनपद पंचायत CEO ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी सरपंच पर इतने बड़े घपले का आरोप लगने और कार्रवाई शुरू होने के बाद भी नामांकन स्वीकार कर लिया गया है.

Intro: जगदलपुर। शहर से लगे ग्राम बाबू सेमरा के सरपंच और सचिव पर लाखों रुपए की राशि गबन करने का मामला सामने आया है। दरअसल गांव के सरपंच और सचिव ने 14 वें वित्त आयोग द्वारा पंचायत को विकास कार्य के लिए दिए गए राशि में 13 लाख 52 हजार रु डकार ली है। मामले के उजागर होने के बाद जिला पंचायत के सीईओ ने इस मामले की जांच के आदेश देते हुए सरपंच और सचिव से डकारी गयी पूरी राशि रिकवरी करने के साथ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।


Body:दरअसल पंचायत के सरपंच और सचिव ने फर्जी निर्माण कार्य के नाम पर लाखों रुपए की राशि निकासी कर ली और गांव में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया ।जानकारी लगने के बाद जिला पंचायत के सीईओ ने दोषी सरपंच और सचिव के खिलाफ विभिन्न विकास कार्यों पर गबन किए गए 13 लाख 52 हजार की राशि रिकवरी करने के आदेश दिए है।


Conclusion:इधर जिला पंचायत के सीईओ के आदेश मिलने के बाद आड़ावाल जनपद पंचायत के सीईओ ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही उन्होंने महीने भर के भीतर ग्राम में किए गए विकास कार्यों का मूल्यांकन कर गबन की गई 13 लाख 52 हजार रुपए की राशि रिकवरी करने की बात कही है। साथ ही विभागीय कार्यवाही करने की भी बात सीईओ ने कही है।
गौरतलब है कि दोषी सरपंच से इतनी बड़ी राशि रिकवरी करने के आदेश के बावजूद एक बार फिर से सरपंच चुनाव के लिए इसी ग्राम से प्रत्याशी चुना गया है। और ऐसे में निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें नामांकन भी दे दिया। अब अगर शासकीय पैसों की राशि गबन करने के आरोप सरपंच और सचिव पर सिद्ध होते हैं तो उन पर किस तरह की कार्यवाही की जाएगी यह देखने वाली बात होगी।

बाईट1- ओमप्रकाश उइके, सीईओ जनपद पंचायत

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.