जगदलपुर : बस्तरवासियों से लाखों रुपए की ठगी कर फरार होने वाली चिटफंड कंपनी रोज वैली के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए आयकर विभाग से कंपनी की संपत्ति की जानकारी मांगी है. साथ ही कंपनी की बस्तर में कोई अन्य प्रॉपर्टी के होने के संबंध में भी कलेक्टर से जानकारी मांगी जा रही है.
संपत्ति की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कंपनी की प्रॉपर्टी को कुर्क करने की कार्रवाई करेगी. जगदलपुर सीएसपी ने बताया कि, 'साल 2017 में रोज वैली कंपनी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया गया था, जिस पर चिटफंड अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है और पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी.
ट्रांजिट रिमांड पर लाने की तैयारी
उन्होंने बताया कि, 'जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कोलकाता में इस कंपनी की कोर कमेटी के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों की ट्रांजिट रिमांड के लिए कोलकाता पुलिस को पत्राचार करने की तैयारी बस्तर पुलिस कर रही है'.
प्रॉपर्टी की जानकारी ली जा रही
सीएसपी ने बताया कि, 'वर्तमान में इस संबंध में जगदलपुर पुलिस द्वारा आयकर विभाग को पत्राचार किया गया है और पत्राचार के माध्यम से इस कंपनी की प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी जा रही है साथ ही रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी से भी इस रोजवैली कंपनी के संबंध में जानकारी ली जा रही है. इसके अतिरिक्त वर्तमान में जगदलपुर के जिलाधीश से बस्तर में इस कंपनी की कोई अन्य प्रॉपर्टी हो तो उसकी जानकारी के लिए भी पत्राचार किया गया है'.
कुर्क की जाएगी संपत्ति
फिलहाल पुलिस को अब तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. सिटी एसपी ने कहा कि, 'इस कंपनी की बस्तर में प्रॉपर्टी की जानकारी मिलने पर जिला दंडाधिकारी को पत्राचार कर इनकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी'.
कई लोगों से की ठगी
दरअसल, लंबे समय से बस्तर में रोज वैली चिटफंड कंपनी के लोगों ने सक्रिय होकर बस्तर के भोले भाले ग्रामीणों के साथ ही शहर के भी लोगों को पैसा डबल करने का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी की फरार हो गए थे. जिसके बाद पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया था.