ETV Bharat / state

Republic Day 2023 : बस्तर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, लाल बाग मैदान में अंतिम ड्रेस रिहर्सल - लालबाग मैदान

बस्तर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां अंतिम चरणों पर है. बस्तर के लालबाग मैदान में गणतंत्र दिवस के लिए आखिरी ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया.इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. आपको बता दें कि इस बार भी सीएम भूपेश बघेल जगदलपुर के ऐतिहासिक मैदान में ध्वजारोहण करेंगे.

Republic Day 2023
लाल बाग मैदान में अंतिम ड्रेस रिहर्सल
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 8:00 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी

जगदलपुर :गणतंत्र दिवस के 73वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए जगदलपुर शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में अंतिम ड्रेस रिहर्सल किया गया. अंतिम रिहर्सल के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे रहे. इस साल भी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर में ध्वजारोहण करेंगे. मुख्यमंत्री के प्रवास और गणतंत्र दिवस को देखते हुए बस्तर संभाग में पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

सभी विभागों की निकाली जाएगी झांकी : बस्तर जिला कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि '' गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कोरोनाकाल की वजह से गणतंत्र दिवस के अवसर पर जितने कार्यक्रम जगदलपुर में नहीं हो सके थे. इस वर्ष हर्षोल्लास के साथ सभी कार्यक्रमों को पूरा किया जाएगा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. इसके अलावा सभी विभागों की झांकियां भी निकाली जाएंगी.

''इस गरिमामय समारोह को देखने के लिए बस्तर जिले के चारों दिशाओं से बस्तरवासी ऐतिहासिक लालबाग मैदान में पहुंचेंगे. गणतंत्र दिवस में शामिल होंगे. इसके साथ ही यह भी बताया कि सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री ध्वजारोहण करेंगे. जिसके बाद परेड, सलामी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकी के प्रदर्शन होंगे. जिसे देखते हुए कुल 2 घंटे का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.''

अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि ''गणतंत्र दिवस के अवसर पर 14 टोलियों के प्लाटून मार्च पास्ट करके सलामी लेंगे. बस्तर संभाग में शांतिपूर्ण तरीके से गणतंत्र दिवस समारोह को पूर्ण करने के लिए संभाग के पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है. बस्तर संभाग में सभी गतिविधियों से निपटने के लिए जिला पुलिसबल और अर्धसैनिक बल तैयार हैं.''

ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस पर कैसे तैयार करें स्पीच

''साथ ही बीते 4 वर्षों में जिस प्रकार से बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में 54 नए कैंप खोले गए हैं. इन इलाकों में ग्रामीण पहली बार तिरंगा ध्वज को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में फहराते हुए देख रहे हैं. यही वजह है कि अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणों काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बस्तर पुलिस उन ग्रामीणों से जोड़कर उनकी समस्याओं का समाधान भी कर रही है. और उनके इच्छा अनुसार सुविधाएं भी प्रदान कर रही है.''

बस्तर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी

जगदलपुर :गणतंत्र दिवस के 73वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए जगदलपुर शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में अंतिम ड्रेस रिहर्सल किया गया. अंतिम रिहर्सल के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे रहे. इस साल भी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर में ध्वजारोहण करेंगे. मुख्यमंत्री के प्रवास और गणतंत्र दिवस को देखते हुए बस्तर संभाग में पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

सभी विभागों की निकाली जाएगी झांकी : बस्तर जिला कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि '' गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कोरोनाकाल की वजह से गणतंत्र दिवस के अवसर पर जितने कार्यक्रम जगदलपुर में नहीं हो सके थे. इस वर्ष हर्षोल्लास के साथ सभी कार्यक्रमों को पूरा किया जाएगा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. इसके अलावा सभी विभागों की झांकियां भी निकाली जाएंगी.

''इस गरिमामय समारोह को देखने के लिए बस्तर जिले के चारों दिशाओं से बस्तरवासी ऐतिहासिक लालबाग मैदान में पहुंचेंगे. गणतंत्र दिवस में शामिल होंगे. इसके साथ ही यह भी बताया कि सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री ध्वजारोहण करेंगे. जिसके बाद परेड, सलामी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकी के प्रदर्शन होंगे. जिसे देखते हुए कुल 2 घंटे का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.''

अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि ''गणतंत्र दिवस के अवसर पर 14 टोलियों के प्लाटून मार्च पास्ट करके सलामी लेंगे. बस्तर संभाग में शांतिपूर्ण तरीके से गणतंत्र दिवस समारोह को पूर्ण करने के लिए संभाग के पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है. बस्तर संभाग में सभी गतिविधियों से निपटने के लिए जिला पुलिसबल और अर्धसैनिक बल तैयार हैं.''

ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस पर कैसे तैयार करें स्पीच

''साथ ही बीते 4 वर्षों में जिस प्रकार से बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में 54 नए कैंप खोले गए हैं. इन इलाकों में ग्रामीण पहली बार तिरंगा ध्वज को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में फहराते हुए देख रहे हैं. यही वजह है कि अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणों काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बस्तर पुलिस उन ग्रामीणों से जोड़कर उनकी समस्याओं का समाधान भी कर रही है. और उनके इच्छा अनुसार सुविधाएं भी प्रदान कर रही है.''

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.