जगदलपुर: बस्तर में पहले चरण में यानी कि 11 अप्रैल को मतदान होना है. सोमवार को प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन का आखिरी दिन था. भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी बैदुराम कश्यप ने पूर्व सीएम रमन सिंह की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, महेश महेश गागड़ा, सांसद दिनेश कश्यप सहित अन्य कई बड़े नेता मौजूद थे.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेरते हुए कहा कि जिसने नकली सीडी बनाकर और उसे बांटकर पूरे प्रदेश में पार्टी और खुद का नाम डुबाया है उनकी क्या बात करें. यह केंद्रीय चुनाव है और पूरा देश मोदी के साथ है. रमन ने कहा कि मोदी को अपने प्रधानमंत्री के रूप में जनता दोबारा देखना चाहती है.
सभी सीटें जीतने का दावा
रमन सिंह ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटें जीत रहे हैं. साथ ही बस्तर के सांसद दिनेश कश्यप के टिकट कटने के सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि, 'कश्यप परिवार का बड़ा दिल है और आलाकमान ने जो निर्णय लिया उसे दिनेश कश्यप ने स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि अब दिनेश कश्यप भाजपा प्रत्याशी बैदूराम कश्यप को जिताने व केंद्र में मोदी सरकार दोबारा बनाने प्रचार अभियान में लग गए हैं.'
केंद्र सरकार की योजनाएं गिनाईं
नामांकन दाखिले में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'बीते 5 सालों में केंद्र सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजना लाई है, जिसका फायदा लोगों को मिला है. साथ ही प्रदेश में 15 साल भाजपा ने सरकार रहते काफी योजनाएं चलाई गई और कई विकास कार्य किए गए हैं. जिसे लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और भाजपा के पक्ष में वोट मांगेंगे.'
11 अप्रैल को होना है मतदान
बस्तर लोकसभा सीट के लिए प्रथम चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान के लिए महज 17 दिन ही शेष रह गए हैं. चुनाव प्रचार से पहले नामांकन दाखिल में शक्ति प्रदर्शन दिखाने प्रदेश व संभाग के सभी बड़े नेता आज जगदलपुर पहुंचे हुए थे. भाजपा ने चित्रकोट से पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप को चुनाव मैदान में उतारा है, तो कांग्रेस ने वर्तमान विधायक दीपक बैज को टिकट दिया है.
नामांकन दाखिल करने से पहले शहर के टाउन क्लब मैदान में भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उसके बाद रैली निकाल नामांकन भरने कलेक्ट्रेट पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री की मौजूदगी में बैदुराम कश्यप ने निर्वाचन अधिकारी अयाज तंबोली के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया.