जगदलपुर: चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह दो दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे हैं. चित्रकोट विधानसभा के लौंहडीगुड़ा और करंजी में चुनावी रैली निकालने के बाद प्रवास के दूसरे दिन रमन सिंह ने प्रेसवार्ता की. प्रवास के दूसरे दिन रमन सिंह चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के बास्तानार और तोकापाल में आमसभा को संबोधित करेंगे.
पूर्व सीएम ने कहा कि 'बस्तर में पिछले 11 माह से विकास कार्य पूरी तरह से ठप हैं. सरकार पुरानी योजनाओं पर अपने फोटो चिपकाकर क्रियान्वयन कर रही है. पुल-पुलिया, सड़क निर्माण कार्य सभी ठप हैं.' पूर्व सीएम ने कहा कि 'भूपेश बघेल प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के राजनीतिकरण और जातिवाद पर राजनीति कर रहे हैं.'
षड़यंत्र रचकर कांग्रेस ने जीता था चुनाव
उन्होंने बीते सालों से बस्तर में बीजेपी के प्रति घटते जनाधार पर कहा कि 15 सालों से सत्ता में थे और कहीं न कहीं इन 15 सालों का एंटी कंमबेंसी का असर चुनाव में हुआ. दंतेवाड़ा में षड़यंत्र रचकर कांग्रेस ने चुनाव ने जीता है. जिस तरह से अति संवेदनशील क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है, उससे सांठगांठ और षड़यंत्र रचने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है.
राहुल गांधी अज्ञातवास में रहते हैं
चुनाव प्रचार में राहुल गांधी के पुनः सक्रिय होने के सवाल पर कहा कि वे कहां जाते हैं, क्या करते हैं, अज्ञातवास में रहते हैं, उनके लिए बस इतना ही कह सकते हैं कि उन्हें सद्बुद्धि मिले.