जगदलपुर : दंतेवाडा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन बस्तर पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दंतेवाडा जाने से पहले जगदलपुर के सर्किट हाउस में स्थानीय भाजपा नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान कहा कि स्व. भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को पार्टी ने टिकट दिया है और पूरी टीम उनके साथ है.
रमन सिंह ने कहा कि दंतेवाडा में पिछले 15 साल में भाजपा सरकार द्वारा किये गए विकास कार्य चुनाव के अहम मुद्दे रहेंगे. भाजपा सरकार ने जो दंतेवाडा मे डवलपमेंट किए हैं. इसके बलबूते पर भाजपा इस सीट से चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि दंतेवाडा सीट भाजपा के लिए परंपरागत सीट रही है. कांग्रेस सरकार के 9 महीने की नाकामयाबी भी जनता तक पहुंचायेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले 9 महीने से बस्तर में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हैं.
पढ़ें :दंतेवाड़ा उपचुनाव : दूसरे सेट का नॉमिनेशन, कांग्रेस से देवती और भाजपा से ओजस्वी करेंगी नामांकन
जोगी के गिरफ्तारी से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं
अमित जोगी की गिरफ्तारी मामले में चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, प्रशासन भी उनकी है. ऐसे में जोगी के गिरफ्तारी से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है. अगर सरकार कोई काम करती है, तो उसे स्वीकार करने की हिम्मत भी रखें, इसमे परेशान होने वाली क्या बात है.
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ प्रभारी सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक व दंतेवाड़ा के चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा भी भी मौजूद रहे.