ETV Bharat / state

जगदलपुर: डीएलएड के छात्रों का विरोध प्रदर्शन, जनरल प्रमोशन की मांग - जगदलपुर न्यूज

डीएलएड की परीक्षा की तारीख निर्धारित कर दी गई है. जिसके विरोध में छात्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. विद्यार्थियों ने कोरोना के खतरे को देखते हुए जनरल प्रमोशन दिए जाने की मांग की है.

Protest of D LED students
डीएलएड विद्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: छतीसगढ़ में डीएलएड की परीक्षा की तारीख निर्धारित होने के बाद छात्रों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. छात्रों ने आगामी 28 नवंबर को होने वाली डीएलएड की परीक्षा को निरस्त करने की मांग करते हुए असाइनमेंट के आधार पर जनरल प्रमोशन देने की मांग की है. मांगों पर 3 दिन के अंदर विचार नहीं किए जाने पर चौथे दिन बस्तर के सभी विद्यार्थियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

डीएलएड के छात्रों का विरोध प्रदर्शन

छात्रों का कहना है कि कोरोना महामारी के दौर में विषम परिस्थिति में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डीएलएड की परीक्षा 28 नवंबर को कराने का फैसला किया है. जिसका छात्र पुरजोर विरोध करते हैं. छात्रों का कहना है कि कोरोना की वजह से कई परीक्षाएं निरस्त कर दी गई है. ऐसे में अगर कोरोना काल के बीच डीएलएड की परीक्षा 28 नवम्बर को ली जाती है तो विद्यार्थियों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना रहेगा. इसकी जिम्मेदारी और जवाबदारी कौन लेगा.

पढ़ें-जगदलपुर: शिवसेना ने प्याज के महंगे दामों से निजात दिलाने खोली दुकान

जनरल प्रमोशन की मांग

छात्रों ने कहा कि डीएलएड के द्वितीय वर्ष के सभी छात्रों को असाइनमेंट के आधार पर जनरल प्रमोशन दे दिया गया है. वहीं प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल से परीक्षा की तारीख भी तय की गई है. विद्यार्थियों का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल आगामी 28 नवंबर को होने वाली परीक्षा को निरस्त नहीं करती है या असाइनमेंट के आधार पर जनरल प्रमोशन नहीं देती है तो छात्र आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे.

जगदलपुर: छतीसगढ़ में डीएलएड की परीक्षा की तारीख निर्धारित होने के बाद छात्रों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. छात्रों ने आगामी 28 नवंबर को होने वाली डीएलएड की परीक्षा को निरस्त करने की मांग करते हुए असाइनमेंट के आधार पर जनरल प्रमोशन देने की मांग की है. मांगों पर 3 दिन के अंदर विचार नहीं किए जाने पर चौथे दिन बस्तर के सभी विद्यार्थियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

डीएलएड के छात्रों का विरोध प्रदर्शन

छात्रों का कहना है कि कोरोना महामारी के दौर में विषम परिस्थिति में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डीएलएड की परीक्षा 28 नवंबर को कराने का फैसला किया है. जिसका छात्र पुरजोर विरोध करते हैं. छात्रों का कहना है कि कोरोना की वजह से कई परीक्षाएं निरस्त कर दी गई है. ऐसे में अगर कोरोना काल के बीच डीएलएड की परीक्षा 28 नवम्बर को ली जाती है तो विद्यार्थियों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना रहेगा. इसकी जिम्मेदारी और जवाबदारी कौन लेगा.

पढ़ें-जगदलपुर: शिवसेना ने प्याज के महंगे दामों से निजात दिलाने खोली दुकान

जनरल प्रमोशन की मांग

छात्रों ने कहा कि डीएलएड के द्वितीय वर्ष के सभी छात्रों को असाइनमेंट के आधार पर जनरल प्रमोशन दे दिया गया है. वहीं प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल से परीक्षा की तारीख भी तय की गई है. विद्यार्थियों का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल आगामी 28 नवंबर को होने वाली परीक्षा को निरस्त नहीं करती है या असाइनमेंट के आधार पर जनरल प्रमोशन नहीं देती है तो छात्र आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.