जगदलपुर: बस्तर में होली त्योहार की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. शहर में रंगों के बाजार में काफी रौनक देखने को मिल रही है. रंगों के त्योहार के तैयारी को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें बजारों में नई-नई तरह की पिचकारीयां और नकाब लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं.
होली के त्योहार में मस्ती तो आम बात है, लेकिन यह मस्ती परेशानी ना बन जाए, इसके लिए बस्तर पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. होली को देखते हुए शहर के चौक चौराहों पर जिला पुलिस बल के साथ DRG रैपिड टीम और नगर सैनिक के जवान तैनात किए गए हैं.
डीजे पर लगी रोक
पुलिस ने 10 वीं 12 वीं की परीक्षाओं को देखते हुए डीजे पर रोक लगाई है. साथ शांति समिति की बैठक कर पर्व को सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है. साथ ही मुखौटे और बडे आयोजनों पर भी रोक लगाने की बात सामने आई है.
तालाब और नदी के तट पर सुरक्षा के इंतजाम
वहीं जिले के नदी, तालाब के तटीय इलाकों में भी सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. होली में कड़े सुरक्षा इंतजामों से शहर में पिछले कुछ सालों में मारपीट और हादसों में गिरावट आई है. इस साल भी बस्तर एक संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण पुलिस होली में पूरी सतर्कता बरतने की कोशिश कर रही है.