जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू होने वाली है. धान खरीदी को लेकर सरकार संग्रहण केंद्रों पर कड़ी नजर रखी हुई है. इसी कड़ी में बकावंड पुलिस और तहसीलदार की संयुक्त टीम ने गुरुवार की दोपहर चौकी क्षेत्र के तारागांव में स्थित एक सरकारी स्कूल में अवैध तरीके से छिपाकर रखा धान जब्त किया है.
चौकी प्रभारी मनोज तिर्की ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तारागांव निवासी जितेंद्र भारती ने अवैध तरीके से एक सरकारी स्कूल में धान छुपाकर रखा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और तहसीलदार की टीम ने छापेमार कार्रवाई करते हुए 90 बोरी धान जब्त किया है.
धान खपाने के फिराक में था आरोपी
आरोपी अवैध रूप से रखे इस धान को नजदीकी उपार्जन केंद्र में खपाने की फिराक में था. धान खरीदी के लिए बस्तर संभाग में 140 समिति के माध्यम से संभाग के 7 जिलों में कुल 263 धान खरीदी केंद्र बनाये गये हैं.