जगदलपुर: शहर में इन दिनों वाहन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है. दो पहिया वाहन के साथ-साथ अब चोर बड़े वाहनों पर भी अपना हाथ साफ कर रहे हैं. बीते शनिवार की रात भी शहर के पांच शातिर चोरों ने एक ट्रक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था (police arrested the thieves in jagdalpur). चोरी करने के बाद ट्रक को ओडिशा ले जाने के फिराक में थे, लेकिन चोरों ने ट्रक को ओडिशा मार्ग के खमारगांव के पास खड़ा कर दिया. इधर, प्रार्थी की शिकायत के बाद बोधघाट पुलिस लगातार इन चोरों की पतासाजी में जुटी थी. पुलिस ने टीम गठित कर इन शातिर चोरों को धर दबोचा. बदमाशों के पास से पुलिस ने ट्रकों के कई सामान भी बरामद किए हैं.
जगदलपुर सीएसपी ने बताया कि शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने के लिए बस्तर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. बीते दिनों बोधघाट थाना क्षेत्र के मेट्गुड़ा इलाके में एक ट्रक चोरी की जानकारी मिली थी. जिसके बाद बोधघाट पुलिस की एक टीम लगातार इन चोरों की तलाश में जुटी हुई थी. सोमवार की सुबह इन चोरों को खमरगांव इलाके से धर दबोचा गया है. पूछताछ करने पर सभी ने ट्रक चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया.
महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2 करोड़ 20 लाख का गांजा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों ने अन्य ट्रकों के सामान भी चुराने की बात कही है. पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर चोरी हुए ट्रक को खमारगांव इलाके से बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने दो मोटरसाइकिल,5 नग मोबाइल और ट्रक के चक्के समेत अन्य सामान भी बरामद किया है.
17 लाख रुपये का सामान जब्त
सीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचों ही आरोपी शातिर चोर हैं. इससे पहले भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपियों पर धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर रिमांड में लेकर जेल भेजने की तैयारी कर रही है. सीएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से जब्त ट्रक और अन्य सामानों की कीमत 17 लाख रुपये आंकी गई है. सीएसपी ने बताया कि शहर के अन्य शातिर चोरों की भी लगातार पतासाजी की जा रही है.