जगदलपुर: बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. जगदलपुर नगर में बड़ी संख्या में लोग वोटिंग करने निकले. लोगों में वोटिगं के प्रति गजब का उत्साह देखा गया. वोटिंग सेंटर पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. सभी वोट करने के लिए अपनी-अपनी पारी का इंतजार कर रहे हैं.
मतदान केंद्र पर सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था की गई है. मतदाताओं में युवा, महिलाएं, बुजुर्ग सभी में उत्साह देखा जा है. महिलाओं के लिए पिंक बूथ (संगवारी महिला मतदान केंद्र)विशेषतौर पर बनाया गया है.
बूथ नंबर 105 में विशेष व्यवस्था
बूथ नंबर 105 में विशेष व्यवस्था की गई है. यहां महिला मतदान कर्मचारी से लेकर सुरक्षा व्यवस्था में भी महिलाओं की ही ड्यूटी लगाई गई है. ईटीवी भारत से बातचीत में महिलाओं ने बताया कि पिंक बूथ की व्यवस्था होने से उन्हें काफी सहूलियत हो रही है. वोट करने के लिए उन्हें पुरुषों के साथ लाइन में नहीं लगनी पड़ रही है.