ETV Bharat / state

तोते के फरार होने की अनूठी शिकायत: पिंजरा खुलते ही पालतू तोता हुआ उड़न छू, फरियाद लेकर मालिक पहुंचा थाने - तोते के फरार होने की अनूठी शिकायत

बस्तर जिले के कोतवाली थाना में एक तोते की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है. तोते के मालिक ने पुलिस से तोता को ढूंढने की अपील की है.

Pet parrot escapes from cage in Jagdalpur
तोते के फरार होने की अनूठी शिकायत
author img

By

Published : May 13, 2022, 5:54 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक तोते की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. मालिक ने पुलिस को बताया है कि बड़े लाड-प्यार से तोता को पाला था लेकिन तोता दगाबाज निकला. पिंजरा खुलते ही तोता फुर्र से उड़ गया है. शिकायत के बाद अब पुलिस तोते की तलाश में जुट गई है.

तोता ढूंढकर लाने की अनूठी शिकायत: जगदलपुर शहर के रहने वाले मनीष ठक्कर ने सिटी कोतवाली में तोते की गुमशुदगी का आवेदन देकर उसे ढूंढकर लाने की अपील की है. मालिक ने बताया कि तोता को हमेशा पिंजरे में रखते थे लेकिन 1 दिन पहले पिंजरा खुला मिला तो वह फुर्र हो गया.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में डॉक्टर का एलान: तोता ढूंढो और 1 लाख का इनाम पाओ

दगाबाज निकला तोता: तोते के मालिक मनीष ठक्कर ने पुलिस को बताया ''तोते को परिवार के सदस्यों ने बड़े लाड-प्यार से पाला था. पिछले 7 सालों से सुबह-शाम परिवार के सदस्य की ही तरह उसकी देखभाल किया करते थे. लाड़-प्यार का यह नतीजा निकला की तोता सभी को नखरे दिखाने लग गया था.''

तोते की तलाश में जुटी पुलिस: जगदलपुर सिटी कोतवाली प्रभारी एमन साहू ने बताया ''इस मामले की शिकायत मिली है. शहर में लगे CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही शहर के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तोता को ढूंढ निकाला जाएगा और उसके मालिक को सुपुर्द किया जाएगा.'' बहरहाल पुलिस अब तोते की तलाश में जुटी है ताकि उसे मालिक के सुपुर्द किया जा सके.

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक तोते की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. मालिक ने पुलिस को बताया है कि बड़े लाड-प्यार से तोता को पाला था लेकिन तोता दगाबाज निकला. पिंजरा खुलते ही तोता फुर्र से उड़ गया है. शिकायत के बाद अब पुलिस तोते की तलाश में जुट गई है.

तोता ढूंढकर लाने की अनूठी शिकायत: जगदलपुर शहर के रहने वाले मनीष ठक्कर ने सिटी कोतवाली में तोते की गुमशुदगी का आवेदन देकर उसे ढूंढकर लाने की अपील की है. मालिक ने बताया कि तोता को हमेशा पिंजरे में रखते थे लेकिन 1 दिन पहले पिंजरा खुला मिला तो वह फुर्र हो गया.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में डॉक्टर का एलान: तोता ढूंढो और 1 लाख का इनाम पाओ

दगाबाज निकला तोता: तोते के मालिक मनीष ठक्कर ने पुलिस को बताया ''तोते को परिवार के सदस्यों ने बड़े लाड-प्यार से पाला था. पिछले 7 सालों से सुबह-शाम परिवार के सदस्य की ही तरह उसकी देखभाल किया करते थे. लाड़-प्यार का यह नतीजा निकला की तोता सभी को नखरे दिखाने लग गया था.''

तोते की तलाश में जुटी पुलिस: जगदलपुर सिटी कोतवाली प्रभारी एमन साहू ने बताया ''इस मामले की शिकायत मिली है. शहर में लगे CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही शहर के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तोता को ढूंढ निकाला जाएगा और उसके मालिक को सुपुर्द किया जाएगा.'' बहरहाल पुलिस अब तोते की तलाश में जुटी है ताकि उसे मालिक के सुपुर्द किया जा सके.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.