ETV Bharat / state

जगदलपुर: ग्राम पंचायत केशलूर उड़ा रहा स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां

जगदलपुर से महज 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत केशलूर स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ा (Gram Panchayat Keshlur is blowing up Swachh Bharat Mission) रहा है. केशलूर चौक गंदगी से पट गया है. जिसकी वजह से राहगीरों और स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

Gram Panchayat Keshlur is blowing up Swachh Bharat Mission
ग्राम पंचायत केशलूर उड़ा रहा स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां, गंदगी से लोग परेशान
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नालियों की गंदगी निकलकर सड़क पर आ गई है. केशलूर चौक नालियों की गंदगी (Gram Panchayat Keshlur is blowing up Swachh Bharat Mission) से पट गया है. केशलूर चौक नेशनल हाईवे को जोड़ता है. रोजाना यहां से तेलंगाना, हैदराबाद और महाराष्ट्र के लिए सैकड़ों यात्री सफर करते हैं. रास्ते भर में फैली गंदगी और बदबू से राहगीरों और स्थानीय लोगों का सांस लेना मुश्किल (people bothered by filth) हो गया है.

ग्राम पंचायत केशलूर उड़ा रहा स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां, गंदगी से लोग परेशान

यह भी पढ़ें: सरगुजा में शौचालय निर्माण के नाम पर फर्जीवाड़ा, ऐसे हुआ खुलासा !

पंचायत और ढाबा संचालकों की लापरवाही: केशलूर चौक नेशनल हाईवे को जोड़ता है, लिहाजा यहां ढाबे का संचालन किया जाता है. राहगीरों को इससे काफी सुविधा भी मिलती है. लेकिन ग्राम पंचायत केशलूर के जिम्मेदारों और ढाबा संचालकों के द्वारा सफाई पर कोई विशेष ध्यान नहीं (Gram Panchayat Keshlur is blowing up Swachh Bharat Mission) दिया जा रहा. ढाबे के कचरे से केशलूर चौक में बनी नालियों में कूड़ा और गंदगी भर जाती है. नालियों की सफाई नहीं होने के कारण बारिश के चलते गंदगी सड़क पर जमा हो जाती है. जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. आम नागरिकों को गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ता है.

बीमारी का खतरा: बस्तर में लगातार डेंगू, मलेरिया, जापानी बुखार और दूसरी मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं. बीमारियों की चपेट में लगातार बस्तरवासी आ रहे हैं. इन बीमारियों की वजह से बस्तर में मौतें भी हुई है. ऐसे में साफ सफाई पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. लेकिन केशलूर चौक में फैली गंदगी बीमारियों को (people bothered by filth) न्यौता दे रही है.

जगदलपुर: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नालियों की गंदगी निकलकर सड़क पर आ गई है. केशलूर चौक नालियों की गंदगी (Gram Panchayat Keshlur is blowing up Swachh Bharat Mission) से पट गया है. केशलूर चौक नेशनल हाईवे को जोड़ता है. रोजाना यहां से तेलंगाना, हैदराबाद और महाराष्ट्र के लिए सैकड़ों यात्री सफर करते हैं. रास्ते भर में फैली गंदगी और बदबू से राहगीरों और स्थानीय लोगों का सांस लेना मुश्किल (people bothered by filth) हो गया है.

ग्राम पंचायत केशलूर उड़ा रहा स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां, गंदगी से लोग परेशान

यह भी पढ़ें: सरगुजा में शौचालय निर्माण के नाम पर फर्जीवाड़ा, ऐसे हुआ खुलासा !

पंचायत और ढाबा संचालकों की लापरवाही: केशलूर चौक नेशनल हाईवे को जोड़ता है, लिहाजा यहां ढाबे का संचालन किया जाता है. राहगीरों को इससे काफी सुविधा भी मिलती है. लेकिन ग्राम पंचायत केशलूर के जिम्मेदारों और ढाबा संचालकों के द्वारा सफाई पर कोई विशेष ध्यान नहीं (Gram Panchayat Keshlur is blowing up Swachh Bharat Mission) दिया जा रहा. ढाबे के कचरे से केशलूर चौक में बनी नालियों में कूड़ा और गंदगी भर जाती है. नालियों की सफाई नहीं होने के कारण बारिश के चलते गंदगी सड़क पर जमा हो जाती है. जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. आम नागरिकों को गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ता है.

बीमारी का खतरा: बस्तर में लगातार डेंगू, मलेरिया, जापानी बुखार और दूसरी मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं. बीमारियों की चपेट में लगातार बस्तरवासी आ रहे हैं. इन बीमारियों की वजह से बस्तर में मौतें भी हुई है. ऐसे में साफ सफाई पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. लेकिन केशलूर चौक में फैली गंदगी बीमारियों को (people bothered by filth) न्यौता दे रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.