ETV Bharat / state

बारिश ने लौटाई नदी की जान, भर उठे चित्रकोट और तीरथगढ़ जलप्रपात - बस्तर में भारी बारिश

बारिश के पानी से चित्रकोट, तीरथगढ़, इंद्रावती भरा गया है ये नदियां उफान पर है.

बारिश ने लौटाई नदी की जान
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 8:55 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर : प्रकृति के गोद में बैठा बस्तर इन दिनों पानी-पानी है. कुछ दिन पहले तक सूखी इंद्रावती नदी में प्रकृति ने ही पानी भर दिया है. 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण चित्रकोट, तीरथगढ़ जल प्रपात लबालब भरे हैं और इंद्रावती नदी उफान पर है. जल प्रपात में फिर पानी भरने से रौनक लौट आई है.

बारिश ने लौटाई नदी की जान

छत्तीसगढ़ के टूरिज्म के लिए जाना-जाने वाले बस्तर में इंद्रावती सूखने की कगार पर थी, जिसे बचाने के लिए बस्तरवासी कई किलोमीटर की पद यात्रा कर प्रशासन से लड़ाई लड़ थे. लगातार हो रही बारिश की वजह से इंद्रावती फिर जी उठी है.

इस बारिश से बस्तरवासी, किसान के चेहरे से खोई हुई खुशी वापस आ गई, अब उन्हें इंद्रावती की चिंता नहीं सता रही है, क्योंकि खुद प्रकृति ने ही नदी का श्रृंगार कर दिया है.

बारिश के थमने तक पर्यटक बस्तर की तीनों प्रमुख नदियों के दीदार नहीं कर पाएंगे, लेकिन बारिश के थमते ही वे बस्तर की प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा पाएंगे. प्रशासन की तरफ से किसी तरह की व्यव्स्था नहीं होने से राहगीरों को जान जोखिम में डालकर सड़क पार करना पड़ रहा है.

जगदलपुर : प्रकृति के गोद में बैठा बस्तर इन दिनों पानी-पानी है. कुछ दिन पहले तक सूखी इंद्रावती नदी में प्रकृति ने ही पानी भर दिया है. 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण चित्रकोट, तीरथगढ़ जल प्रपात लबालब भरे हैं और इंद्रावती नदी उफान पर है. जल प्रपात में फिर पानी भरने से रौनक लौट आई है.

बारिश ने लौटाई नदी की जान

छत्तीसगढ़ के टूरिज्म के लिए जाना-जाने वाले बस्तर में इंद्रावती सूखने की कगार पर थी, जिसे बचाने के लिए बस्तरवासी कई किलोमीटर की पद यात्रा कर प्रशासन से लड़ाई लड़ थे. लगातार हो रही बारिश की वजह से इंद्रावती फिर जी उठी है.

इस बारिश से बस्तरवासी, किसान के चेहरे से खोई हुई खुशी वापस आ गई, अब उन्हें इंद्रावती की चिंता नहीं सता रही है, क्योंकि खुद प्रकृति ने ही नदी का श्रृंगार कर दिया है.

बारिश के थमने तक पर्यटक बस्तर की तीनों प्रमुख नदियों के दीदार नहीं कर पाएंगे, लेकिन बारिश के थमते ही वे बस्तर की प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा पाएंगे. प्रशासन की तरफ से किसी तरह की व्यव्स्था नहीं होने से राहगीरों को जान जोखिम में डालकर सड़क पार करना पड़ रहा है.

Intro:जगदलपुर। बस्तर में बीते 24 घंटो से लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफ़ान पर हैं। एक ओर जहां लगातार हो रही बारिश शहर वासियों के लिए आफत बन गई है। वही दूसरी ओर बस्तर के किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। लगभग सुख चुकी इंद्रावती व बस्तर के अन्य नदी नाले फिर से पूरी तरह लबलबा हो गए हैं।

Body: जिससे बस्तर को पर्यटन के मानचित्र में एक अलग पहचान दिलाने वाले चित्रकोट व तीरथगढ़ जल प्रपात पूरे शबाब पर हैं। बारिश की वजह से दोनों ही प्रसिद्ध जलप्रपात का नजारा देखते ही बन रहा है हालांकि इस वक्त तीरथगढ़ जलप्रपात जाने वाले पर्यटकों को पहले ही रोक दिया गया है और बारिश थमने तक पर्यटकों को इस जलप्रपात तक जाने नहीं दिया जा रहा है ।Conclusion:वही चित्रकोट जलप्रपात मार्ग भी बारिश की वजह से अवरुद्ध हो गया है। लेकिन इस मार्ग पर लोगों द्वारा जान जोखिम में डालकर पार किया जा रहा है, पर अब तक प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था तैनात नहीं की गई है। जिसके चलते लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे है और इन्हें रोकने वाला कोई नही है।
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.