जगदलपुर: एशिया के सबसे बड़े ट्रक यूनियन बस्तर परिवहन संघ के चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. चुनाव को लेकर वोटरों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. दो पैनल एकता और विकास के बीच सीधी टक्कर है. 2 हजार 111 सदस्य वोटिंग करेंगे. वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिणाम भी जल्द आजाएंगे. वोटिंग प्रक्रिया गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई जो शाम 5 बजे तक चलेगी. इस दौरान बीपीएस कार्यालय के सामने भारी गहमा गहमी का माहौल देखा जा रहा है. चुनाव का परिणाम देर रात तक घोषित किया जाएगा. चुनाव मैदान में उतरे सभी उम्मीदवार अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. लेकिन मतगणना के बाद ही नतीजा स्पष्ट हो पाएगा. वहीं इस बार बीपीएस चुनाव में एकता पेनल और विकास पैनल के दावेदार चुनावी मैदान में हैं. कुल 5 पदों के लिए चुनाव प्रकिया चल रही है. बस्तर परिवहन संघ के सभी सदस्य मतदान के लिए बस्तर परिवहन संघ कार्यालय पहुंच रहे हैं. वहीं मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं. संघ कार्यालय के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल की भी तैनाती की गई है.
कुल 5 पदों के चल रही मतदान प्रक्रिया
जगदलपुर में ट्रक यूनियन के प्रतिष्ठित संगठन बस्तर परिवहन संघ का चुनाव संपन्न किया जा रहा है. इससे पहले विकास पैनल और एकता पैनल के दावेदार जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे थे. एकता पेनल से मलकीत सिंह कोना अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं. वहीं विकास पैनल से पूर्व अध्यक्ष रहे शक्ति सिंह चौहान एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं. कुल 5 पदों के लिए चुनाव होना हैं. जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सचिव और सह सचिव पद के लिए मतदान किया जा रहा है. चुनाव का समय सुबह 8 बजे शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है. मतदान प्रकिया में कुल 2111 मतदाता वोटिंग करेंगे. मतदान प्रकिया में शामिल अधिकारियों के अनुसार दोपहर 2 बजे तक 900 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.
बस्तर परिवहन संघ चुनाव: एकता पैनल के प्रत्याशियों ने गीदम में किया प्रचार-प्रसार
प्रतिवर्ष होता बस्तर परिवहन संघ का चुनाव
प्रतिवर्ष बस्तर परिवहन संघ चुनाव कराया जाता है. यह चुनाव पूरी तरह से जिला प्रशासन के निगरानी में होता है. इस ट्रक यूनियन में 2800 से भी ज्यादा ट्रक शामिल हैं. यही वजह है कि बस्तर परिवहन संघ का चुनाव काफी अहम होता है. दोनों ही पैनल के प्रत्याशी सप्ताह भर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे. मतदान पूरा होने के बाद देर शाम तक नतीजे भी सामने आ जाएंगे.