जगदलपुर : बस्तर में बारिश ने कहर मचा रखा है. बीते दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. देर रात हुई भारी बारिश में एक घर की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. मृतक का नाम बाबूलाल है, वो घर का मुखिया था और चर्च में पास्टर था.
छत के मलबे के नीचे आया पूरा परिवार
शहर के मदन मालवीय वार्ड में रहने वाले बाबूलाल का परिवार घटना के वक्त अपने मकान में सोया हुआ था. देर रात हुई तेज बारिश की वजह से घर की छत उनके ऊपर गिर गई. मलबे के नीचे दबने से चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. छत गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे वार्डवासियों ने उन्हें वहां से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के समय परिवार के मुखिया की मौत हो गई.
बारिश की वजह से ढही दिवारें
वार्डवासियों के मुताबिक लगातार हुई बारिश से वार्ड में पानी भर गया और उस घर से लगा नाला भी ओवरफ्लो हो गया. धीरे-धीरे ओवरफ्लो होते पानी ने घर की दीवारों को कमजोर कर दिया और बाजू की दीवार ढहने से ये दुखद हादसा हो गया.
ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खुली
बारिश की वजह से जिले में मकान ढहने से हुई मौत का यह दूसरा मामला है. कुछ दिन पहले ही शहर के संजय गांधी वार्ड में ऐसे ही मकान ढहने से एक 12 साल के मासूम की मौत हो गई थी. वहीं इन दोनों हादसों ने प्रशासन की ड्रेनेज व्यवस्था की भी पोल खोल कर रख दी है. घटना के बाद भी मौके पर प्रशासन का कोई भी जिम्मेदारी अधिकारी नहीं पहुंचा.
बस्तर संभाग में अब तक छह मौत
इधर, बारिश के कहर ने पूरे बस्तर संभाग में अब तक छह लोगों की जान ले ली है, जिसमें दो जगदलपुर के, एक बीजापुर, एक सुकमा और एक दंतेवाड़ा का निवासी था.