जगदलपुर: नक्सली संगठन के दक्षिण बस्तर सब जोनल कमेटी ने पर्चा जारी कर जुलाई 2018 से जुलाई 2019 के बीच 96 साथियों के मारे जाने की बात स्वीकार है.
नक्सलियों ने पर्चे में पुलिस की ओर से चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन का जिक्र करते हुए दंडकारण्य में 96 नक्सलियों के मारे जाने की बात पर्चे में लिखी हैं.
इतने नक्सली मारे गए
पर्चे में नक्सलियों ने लिखा है कि दक्षिण बस्तर जोन से 57 नक्सली मारे गए. मारे गए नक्सलियों में एक DVC सदस्य सूर्या, CYPCM सदस्य रौशनी, 9 एरिया कमांडर और पीपीसी सदस्य सहित PLGA सदस्य, 4 GPC/RPC सदस्य, 4 जन संगठन सदस्य, 1 जनमिलिशिया कमांडर, 10 जनमिलिशिया सदस्य और 3मिलिशिया सदस्य समेत 15 जन जनता के सदस्य शामिल हैं.
पर्चे में दी मारे गए नक्सलियों की जानकारी
दरअसल बस्तर में नक्सली हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं और मारे गए नक्सलियों के याद में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित कर नक्सली लीडरों के स्मारक भी बनाते हैं. शहीदी सप्ताह से पहले नक्सलियों ने ये पर्चा जारी किया है और एक साल में मारे गए अपने साथियों की जानकारी दी है.
पुलिस ने कही ये बात
इसके अलावा शहीदी सप्ताह से पहले नक्सलियों की ओर से मारे गए साथियों की जीवनियों पर बैनर,पोस्टर, बुकलेट, दीवार लेखन, करके उन्हें याद करते हैं और इस तरह के आयोजन के माध्यम से नक्सली ग्रामीण युवक-युवतियों को प्रेरित करके संगठन में जोड़ने का काम भी करते हैं. वहीं बस्तर और पुलिस के सुरक्षा बल बढ़ते दबाव के चलते पुलिस को यह सफलता पिछले एक साल में मिलने की बात कह रहे हैं.