ETV Bharat / state

खतरा: लॉक डाउन का फायदा उठाकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे हैं नक्सल लीडर - नक्सली ले रहे ग्रामीणों की बैठक

एक तरफ पूरा देश कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है. इधर नक्सली अब भी अपनी कायराना हरकतों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार ग्रामीणों के साथ बैठक ले रहे हैं. पुलिस ने ग्रामीणों को इस बैठक में शामिल नहीं होने की अपील ETV भारत के माध्यम से की है.

नक्सली की कायराना हरकत
जवान है तैयार
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 7:59 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से एक तरफ जहां पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सली इस महामारी की वजह से हुए लॉक डाउन का फायदा उठाते दिख रहे हैं. बस्तर पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सली लगातार ग्रामीणों की बैठक ले रहे हैं और इस बैठक में किसी भी तरह से नक्सली सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रख रहे हैं.

ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे हैं नक्सल लीडर

हालांकि ग्रामीणों ने कोरोना वायरस की वजह से अंदरूनी क्षेत्रों में अपने पास मौजूद संसाधनों से गांव की सीमाओं को तो सील किया है. लेकिन बाहर से आए नक्सली लीडरों के साथ बैठको में कोरोना वायरस से बचने के लिए किसी तरह की सतर्कता नहीं बरत रहे हैं.


'ग्रामीण आ सकते हैं कोरोना की चपेट में'
इधर बस्तर आईजी का कहना है कि, 'नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए लगातार पुलिस की ओर से ऑपरेशन चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. लेकिन नक्सलियों के बैठक में शामिल होने की वजह से ग्रामीण कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं. वहीं वर्तमान में इस संकट के घड़ी में नक्सली भी अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और लॉक डाउन के दौरान लगातार एक के बाद एक नक्सली वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

'बैठक में शामिल नहीं होने की अपील'

आईजी ने कहा कि ऐसे समय में भी नक्सलियों की ओर से इस तरह के करतूत से वे अपनी क्रूरता का परिचय दे रहे हैं. वही गर्मी के दिनों में टीसीओसी के दौरान नक्सली हमेशा अपने ऑपरेशन तेज करते हैं. ऐसे में इस बात को भी ध्यान में रखकर पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है. इसके अलावा पुलिस को नक्सलियों के बड़े नेताओं की ओर से बस्तर के अंदरूनी इलाकों में ग्रामीणों की बैठक लेने की जानकारी भी समय-समय पर मिल रही है. इसके चलते पुलिस ने ग्रामीणों को इस बैठक में शामिल नहीं होने की अपील ETV भारत के माध्यम से की है.

नक्सली ले रहे लगातार बैठक

आईजी ने ETV भारत से कहा कि जिस तरह से एक बात निकल कर सामने आ रही थी कि नक्सलियों के बड़े नेता अपने आप को इस वक्त आइसोलेट किए हुए हैं और छोटे कैडर के नक्सलियों को अभी जिम्मा सौंप रखा हैं. वे इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं. क्योंकि पुलिस को जो जानकारी मिली है कि नक्सलियों के बड़े लीडरों के साथ छोटे कैडर लगातार ग्रामीणों की बैठक ले रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी नक्सली लीडर है, जो दूसरे राज्य में बैठकर बस्तर के नक्सलियों को आदेशित कर रहे हैं.

'नक्सलियों के मंसूबे नहीं होंगे पूरे'
आईजी ने कहा कि किसी भी कीमत पर नक्सलियों के मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा. बस्तर में तैनात जवानों की ओर से लगातार ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ नक्सलियों के खिलाफ एंटी ऑपरेशन भी जारी रखा जाएगा. हालांकि इस दौरान जवानों को भी नक्सली और कोरोना वायरस से बचने के लिए खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसका पालन भी पुलिस के जवान कर रहे हैं.

बस्तर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से एक तरफ जहां पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सली इस महामारी की वजह से हुए लॉक डाउन का फायदा उठाते दिख रहे हैं. बस्तर पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सली लगातार ग्रामीणों की बैठक ले रहे हैं और इस बैठक में किसी भी तरह से नक्सली सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रख रहे हैं.

ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे हैं नक्सल लीडर

हालांकि ग्रामीणों ने कोरोना वायरस की वजह से अंदरूनी क्षेत्रों में अपने पास मौजूद संसाधनों से गांव की सीमाओं को तो सील किया है. लेकिन बाहर से आए नक्सली लीडरों के साथ बैठको में कोरोना वायरस से बचने के लिए किसी तरह की सतर्कता नहीं बरत रहे हैं.


'ग्रामीण आ सकते हैं कोरोना की चपेट में'
इधर बस्तर आईजी का कहना है कि, 'नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए लगातार पुलिस की ओर से ऑपरेशन चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. लेकिन नक्सलियों के बैठक में शामिल होने की वजह से ग्रामीण कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं. वहीं वर्तमान में इस संकट के घड़ी में नक्सली भी अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और लॉक डाउन के दौरान लगातार एक के बाद एक नक्सली वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

'बैठक में शामिल नहीं होने की अपील'

आईजी ने कहा कि ऐसे समय में भी नक्सलियों की ओर से इस तरह के करतूत से वे अपनी क्रूरता का परिचय दे रहे हैं. वही गर्मी के दिनों में टीसीओसी के दौरान नक्सली हमेशा अपने ऑपरेशन तेज करते हैं. ऐसे में इस बात को भी ध्यान में रखकर पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है. इसके अलावा पुलिस को नक्सलियों के बड़े नेताओं की ओर से बस्तर के अंदरूनी इलाकों में ग्रामीणों की बैठक लेने की जानकारी भी समय-समय पर मिल रही है. इसके चलते पुलिस ने ग्रामीणों को इस बैठक में शामिल नहीं होने की अपील ETV भारत के माध्यम से की है.

नक्सली ले रहे लगातार बैठक

आईजी ने ETV भारत से कहा कि जिस तरह से एक बात निकल कर सामने आ रही थी कि नक्सलियों के बड़े नेता अपने आप को इस वक्त आइसोलेट किए हुए हैं और छोटे कैडर के नक्सलियों को अभी जिम्मा सौंप रखा हैं. वे इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं. क्योंकि पुलिस को जो जानकारी मिली है कि नक्सलियों के बड़े लीडरों के साथ छोटे कैडर लगातार ग्रामीणों की बैठक ले रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी नक्सली लीडर है, जो दूसरे राज्य में बैठकर बस्तर के नक्सलियों को आदेशित कर रहे हैं.

'नक्सलियों के मंसूबे नहीं होंगे पूरे'
आईजी ने कहा कि किसी भी कीमत पर नक्सलियों के मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा. बस्तर में तैनात जवानों की ओर से लगातार ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ नक्सलियों के खिलाफ एंटी ऑपरेशन भी जारी रखा जाएगा. हालांकि इस दौरान जवानों को भी नक्सली और कोरोना वायरस से बचने के लिए खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसका पालन भी पुलिस के जवान कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.