ETV Bharat / state

विधायक रेखचंद जैन ने कलेक्टर के साथ साइकिल से किया बस्तर शहर का भ्रमण - bastar Collector and mla rekhachand jain visited city

कलेक्टर रजत बंसल और जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने साइकिल से बस्तर शहर का दौरा किया. इस दौरान दोनों मुक्तिधाम, दलपत सागर, सिटी ग्राउंड, इतवारी बाजार और नक्षत्र वाटिका पहुंचे. लालबाग में झीरम घाटी स्मारक बनाने का भी निर्णय लिया गया है.

mla rekhachand jain visited city by cycling with Collector Rajat Bansal at bastar
विधायक रेखचंद जैन ने कलेक्टर के साथ साइकिल से किया बस्तर शहर का भ्रमण
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेने कलेक्टर रजत बंसल और जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने साइकिल से दौरा किया. इस दौरान दोनों मुक्तिधाम, दलपत सागर, सिटी ग्राउंड, इतवारी बाजार और नक्षत्र वाटिका पहुंचे. यहां चल रहे निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

साइकिल से किया बस्तर शहर का भ्रमण

दरअसल बस्तर कलेक्टर रजत बंसल रोज साइकिल से जगदलपुर शहर का जायजा लेने निकलते हैं. आज उनके साइकल भ्रमण में विधायक रेखचंद जैन भी शामिल होकर शहर में चल रहे लगभग 12 से अधिक विकास कार्यों का जायजा लिया. बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि शहर के इतवारी बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हमेशा से ही आम जनता की ओर से शिकायत मिलती है.

जगदलपुर: कलचा गांव से उठी एक साथ 9 अर्थियां, पसरा मातम

झीरम घाटी स्मारक बनाने का निर्णय

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मिल रही शिकायतों के देखते हुए विधायक ने आज कलेक्टर के साथ इतवारी बाजार का भ्रमण कर जल्द ही यहां मल्टीलेवल पार्किंग व्यवस्था करवाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा लालबाग में स्थित नेहरू मंच को विकसित करने और झीरम घाटी स्मारक बनाने का भी निर्णय लिया गया है. इस दौरान शहर के सबसे बड़े मुक्तिधाम का भी जायजा लिया गया. इसके अलावा सिटी ग्राउंड का भी दौरा कर जल्द से जल्द करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे फुटबॉल ग्राउंड को पूर्ण करने के आदेश दिए गए हैं.

mla rekhachand jain visited city by cycling with Collector Rajat Bansal
झीरम घाटी स्मारक बनाने का निर्णय

राजनांदगांवः खैरागढ़ के करेलागढ़ जंगल में लगी आग

लालबाग में बनेगा झीरम घाटी स्मारक

विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि गढ़वा नवों जगदलपुर के तहत लगातार शहर में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. लालबाग में स्थित नेहरू मंच की कायाकल्प को बदलने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं. बता दें यहां से देश के पहले प्रधानमंत्री के भाषण दिया था. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस जगह में झीरम घाटी में शहीद हुए सभी कांग्रेसियों और पुलिस जवानों की याद में झीरम घाटी स्मारक का भी निर्माण किया जाएगा. ताकि उनके बलिदान को बस्तरवासियों के साथ-साथ बस्तर घूमने आने वाले पर्यटक भी याद रख सकेंगे.

जगदलपुर: शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेने कलेक्टर रजत बंसल और जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने साइकिल से दौरा किया. इस दौरान दोनों मुक्तिधाम, दलपत सागर, सिटी ग्राउंड, इतवारी बाजार और नक्षत्र वाटिका पहुंचे. यहां चल रहे निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

साइकिल से किया बस्तर शहर का भ्रमण

दरअसल बस्तर कलेक्टर रजत बंसल रोज साइकिल से जगदलपुर शहर का जायजा लेने निकलते हैं. आज उनके साइकल भ्रमण में विधायक रेखचंद जैन भी शामिल होकर शहर में चल रहे लगभग 12 से अधिक विकास कार्यों का जायजा लिया. बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि शहर के इतवारी बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हमेशा से ही आम जनता की ओर से शिकायत मिलती है.

जगदलपुर: कलचा गांव से उठी एक साथ 9 अर्थियां, पसरा मातम

झीरम घाटी स्मारक बनाने का निर्णय

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मिल रही शिकायतों के देखते हुए विधायक ने आज कलेक्टर के साथ इतवारी बाजार का भ्रमण कर जल्द ही यहां मल्टीलेवल पार्किंग व्यवस्था करवाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा लालबाग में स्थित नेहरू मंच को विकसित करने और झीरम घाटी स्मारक बनाने का भी निर्णय लिया गया है. इस दौरान शहर के सबसे बड़े मुक्तिधाम का भी जायजा लिया गया. इसके अलावा सिटी ग्राउंड का भी दौरा कर जल्द से जल्द करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे फुटबॉल ग्राउंड को पूर्ण करने के आदेश दिए गए हैं.

mla rekhachand jain visited city by cycling with Collector Rajat Bansal
झीरम घाटी स्मारक बनाने का निर्णय

राजनांदगांवः खैरागढ़ के करेलागढ़ जंगल में लगी आग

लालबाग में बनेगा झीरम घाटी स्मारक

विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि गढ़वा नवों जगदलपुर के तहत लगातार शहर में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. लालबाग में स्थित नेहरू मंच की कायाकल्प को बदलने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं. बता दें यहां से देश के पहले प्रधानमंत्री के भाषण दिया था. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस जगह में झीरम घाटी में शहीद हुए सभी कांग्रेसियों और पुलिस जवानों की याद में झीरम घाटी स्मारक का भी निर्माण किया जाएगा. ताकि उनके बलिदान को बस्तरवासियों के साथ-साथ बस्तर घूमने आने वाले पर्यटक भी याद रख सकेंगे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.