जगदलपुर: शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेने कलेक्टर रजत बंसल और जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने साइकिल से दौरा किया. इस दौरान दोनों मुक्तिधाम, दलपत सागर, सिटी ग्राउंड, इतवारी बाजार और नक्षत्र वाटिका पहुंचे. यहां चल रहे निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल बस्तर कलेक्टर रजत बंसल रोज साइकिल से जगदलपुर शहर का जायजा लेने निकलते हैं. आज उनके साइकल भ्रमण में विधायक रेखचंद जैन भी शामिल होकर शहर में चल रहे लगभग 12 से अधिक विकास कार्यों का जायजा लिया. बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि शहर के इतवारी बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हमेशा से ही आम जनता की ओर से शिकायत मिलती है.
जगदलपुर: कलचा गांव से उठी एक साथ 9 अर्थियां, पसरा मातम
झीरम घाटी स्मारक बनाने का निर्णय
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मिल रही शिकायतों के देखते हुए विधायक ने आज कलेक्टर के साथ इतवारी बाजार का भ्रमण कर जल्द ही यहां मल्टीलेवल पार्किंग व्यवस्था करवाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा लालबाग में स्थित नेहरू मंच को विकसित करने और झीरम घाटी स्मारक बनाने का भी निर्णय लिया गया है. इस दौरान शहर के सबसे बड़े मुक्तिधाम का भी जायजा लिया गया. इसके अलावा सिटी ग्राउंड का भी दौरा कर जल्द से जल्द करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे फुटबॉल ग्राउंड को पूर्ण करने के आदेश दिए गए हैं.
राजनांदगांवः खैरागढ़ के करेलागढ़ जंगल में लगी आग
लालबाग में बनेगा झीरम घाटी स्मारक
विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि गढ़वा नवों जगदलपुर के तहत लगातार शहर में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. लालबाग में स्थित नेहरू मंच की कायाकल्प को बदलने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं. बता दें यहां से देश के पहले प्रधानमंत्री के भाषण दिया था. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस जगह में झीरम घाटी में शहीद हुए सभी कांग्रेसियों और पुलिस जवानों की याद में झीरम घाटी स्मारक का भी निर्माण किया जाएगा. ताकि उनके बलिदान को बस्तरवासियों के साथ-साथ बस्तर घूमने आने वाले पर्यटक भी याद रख सकेंगे.