ETV Bharat / state

बस्तर विकास प्रधिकरण के उद्घाटन में नहीं पहुंचे विधायक और महापौर

author img

By

Published : Nov 16, 2019, 4:05 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

बस्तर विकास प्राधिकरण के नए कार्यालय का उद्घाटन समारोहा विवादों में घिरा रहा. उद्घाटन समारोह को लेकर कांग्रेस के स्थानीय नेताओं में नाराजगी दिखी. इस कार्यक्रम से कई कांग्रेसी नेता नदारद रहे.

बस्तर विकास प्राधिकरण के कार्यक्रम से स्थानीय कांग्रेस नेता नदारद

जगदलपुर: बस्तर विकास प्राधिकरण के नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन समारोह में प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा , बस्तर सांसद दीपक बैज समेत प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल और विधायक मौजूद रहे.

बता दें कि कांग्रेस के कई स्थानीय नेता नाराजगी की वजह से समारोह से नदारद रहे. दरअसल नए कार्यालय के उद्घाटन के लिए प्राधिकरण की ओर से आमंत्रण पत्र बनाया गया था, जिसमें जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम और महापौर जतिन जयसवाल का नाम आमंत्रण पत्र में नहीं था.

कांग्रेस के स्थानीय नेताओं में बढ़ी नाराजगी

इससे नाराज विधायक, महापौर और शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा समारोह से नदारद रहे. स्थानीय नेताओं के इस उदघाटन समारोह से नदारद होने के सवाल पर प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने कहा कि 'चूंकि आमंत्रण पत्र में कुछ ही लोगों के नाम अंकित किए जा सकते थे, इस वजह से उनके नाम आमंत्रण कार्ड में नहीं है, लेकिन उन्हें आमंत्रण दिया गया था, उनका इस समारोह में नहीं आना उनकी निजी राय हो सकती है.

वहीं इस मसले पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि ' स्थानीय नेता और विधायक इस समारोह में क्यों नही आए, इसकी जानकारी मुझे नहीं है'. उन्होंने जनप्रतिनिधियों का बचाव करते हुए कहा कि 'व्यस्थता होने की वजह से भी स्थानीय नेता इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके.

गौरतलब है कि 'प्रदेश में बीजेपी सरकार के दौरान कांग्रेस के नेता सरकारी कार्यक्रमों में उन्हें नजरअंदाज करने का आरोप बीजेपी पर लगाते थे, लेकिन अब कांग्रेस के स्थानीय नेता अपनी ही पार्टी के पदाधिकारियों पर नजरअंदाज करने का आरोप लगा रहे हैं. जिसकी वजह से स्थानीय नेताओं में पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है. हालांकि इस मामले में नाराज कांग्रेस नेता मीडिया से कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

जगदलपुर: बस्तर विकास प्राधिकरण के नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन समारोह में प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा , बस्तर सांसद दीपक बैज समेत प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल और विधायक मौजूद रहे.

बता दें कि कांग्रेस के कई स्थानीय नेता नाराजगी की वजह से समारोह से नदारद रहे. दरअसल नए कार्यालय के उद्घाटन के लिए प्राधिकरण की ओर से आमंत्रण पत्र बनाया गया था, जिसमें जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम और महापौर जतिन जयसवाल का नाम आमंत्रण पत्र में नहीं था.

कांग्रेस के स्थानीय नेताओं में बढ़ी नाराजगी

इससे नाराज विधायक, महापौर और शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा समारोह से नदारद रहे. स्थानीय नेताओं के इस उदघाटन समारोह से नदारद होने के सवाल पर प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने कहा कि 'चूंकि आमंत्रण पत्र में कुछ ही लोगों के नाम अंकित किए जा सकते थे, इस वजह से उनके नाम आमंत्रण कार्ड में नहीं है, लेकिन उन्हें आमंत्रण दिया गया था, उनका इस समारोह में नहीं आना उनकी निजी राय हो सकती है.

वहीं इस मसले पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि ' स्थानीय नेता और विधायक इस समारोह में क्यों नही आए, इसकी जानकारी मुझे नहीं है'. उन्होंने जनप्रतिनिधियों का बचाव करते हुए कहा कि 'व्यस्थता होने की वजह से भी स्थानीय नेता इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके.

गौरतलब है कि 'प्रदेश में बीजेपी सरकार के दौरान कांग्रेस के नेता सरकारी कार्यक्रमों में उन्हें नजरअंदाज करने का आरोप बीजेपी पर लगाते थे, लेकिन अब कांग्रेस के स्थानीय नेता अपनी ही पार्टी के पदाधिकारियों पर नजरअंदाज करने का आरोप लगा रहे हैं. जिसकी वजह से स्थानीय नेताओं में पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है. हालांकि इस मामले में नाराज कांग्रेस नेता मीडिया से कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

Intro:जगदलपुर । बस्तर विकास प्राधिकरण के नये कार्यालय का आज उद्घाटन किया गया। इस नए कार्यालय के उद्घाटन समारोह में प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा , बस्तर सांसद समेत प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल व उपाध्यक्ष और बस्तर संभाग के विधायकगण मौजूद रहे । लेकिन कुछ स्थानीय कांग्रेसी नेताओं के नाराजगी के चलते इस उद्घाटन समारोह से नदारद रहने के चलते यह समारोह विवादों में रहा।



Body:दरअसल नए कार्यालय के उद्घाटन के लिए प्राधिकरण की तरफ से आमंत्रण पत्र बनाया गया था जिसमें जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन , चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम औऱ शहर के प्रथम नागरिक महापौर जतिन जयसवाल का नाम आमंत्रण पत्र में अंकित नहीं किया गया था। जिससे नाराज नए कार्यालय के इस उद्घाटन समारोह में स्थानीय विधायक के साथ ही महापौर, चित्रकोट के विधायक और शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा नदारद रहे।



Conclusion:इधर स्थानीय नेताओं के इस उदघाटन समारोह से नदारद होने के सवाल पर प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने कहा कि चूंकि आमंत्रण पत्र में कुछ ही लोगों के नाम अंकित किए जा सकते थे इस वजह से उनके नाम इस आमंत्रण कार्ड में नही है। लेकिन उन्हें आमंत्रण किया गया था उनका इस समारोह में नहीं आना उनकी निजी राय हो सकती है । इधर मंत्री कवासी लखमा ने भी स्थानीय नेताओं के नदारद के सवाल पर कहा कि वे इस समारोह में क्यों नही आये इसकी जानकारी उनको नहीं है। उन्होंने बचाव करते हुए कहा कि व्यवस्थता होने के चलते भी स्थानीय नेता इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके।
गौरतलब है की राज्य में भाजपा की सरकार रहने के दौरान कांग्रेसी नेता सरकारी कार्यक्रमों में कांग्रेस के नेताओं की अव्हेलना करने का आरोप भाजपा पर लगाते आये है लेकिन इस बार खुद कांग्रेस के दिग्गज नेता अपने ही पार्टी के पदाधिकारियों की अहवेलना करते नजर आ रहे हैं। और जिससे नेताओ की नाराजगी भी साफ देखने को मिल रही है। हालांकि इस मामले में नाराज कांग्रेसी नेता मीडिया से कुछ भी कहने से बच रहे है।

बाईट1-लखेश्वर बघेल, अध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण

बाईट2-कवासी लखमा, आबकारी मंत्री
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.