ETV Bharat / state

बस्तर में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

बस्तर में बढ़ते कोरोना संक्रमण और बिगड़ते हालातों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है. अब 31 मई तक पूरे जिले में लॉकडाउन लागू रहेगा.

lockdown-extended-in-bastar-till-31-may
बस्तर में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
author img

By

Published : May 15, 2021, 10:43 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर जिले में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. अब 31 मई तक पूरे जिले में लॉकडाउन लागू रहेगा. बढ़ते कोरोना संक्रमण और बिगड़ते हालातों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है. माना जा रहा है कि जिस तरह से बस्तर जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है उस पर प्रशासन ने चिंता जताते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई है.

छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में बढ़ा लॉकडाउन, जानिए कहां मिली कितनी छूट ?

प्रशासन ने थोड़ी रियायत दी

प्रशासन की ओर से लॉकडाउन के दौरान कुछ रियायतें दी गई है. लेकिन इसे बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने नाकाफी बताया है. इस लॉकडाउन के दौरान केवल दूध, सब्जी फल और किराना स्टोर को ही राहत मिली है. बाकि पहले लॉकडाउन में जो प्रतिबंध लगाए गए थे वे इस लॉकडाउन में भी यथावत जारी रखे गए हैं.

  • 31 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पंप, किराना स्टोर और दूध, फल, सब्जी के व्यापारियों को ही राहत दी गई है.
  • रियायत प्राप्त दुकान सुबह 6 बजे से 3 बजे तक अपनी-अपनी दुकानें संचालित कर सकेंगे.
  • रेस्टोरेंट में होम डिलीवरी की सुविधा रखी गई है.
  • सुपर मार्केट, मॉल ,सिनेमा घर, पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थल बंद रहेंगे.

बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सीएम को लिखा था पत्र

बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने लॉकडाउन से पहले मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यापारियों को राहत देने की मांग रखी थी. लेकिन केवल किराना स्टोर्स संचालकों को ही राहत दी गई है. बताया जा रहा है कि जिले में बढ़ रहे कोरोना महामारी को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है. कुछ ही व्यापारियों को इसमें छूट दी गई है. बाकी जिस तरह से पिछले तीन बार के लॉकडाउन में जो नियम लागू किए गए थे वह नियम इस लॉक डाउन में भी यथावत बने रहेगें.

जगदलपुर: बस्तर जिले में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. अब 31 मई तक पूरे जिले में लॉकडाउन लागू रहेगा. बढ़ते कोरोना संक्रमण और बिगड़ते हालातों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है. माना जा रहा है कि जिस तरह से बस्तर जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है उस पर प्रशासन ने चिंता जताते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई है.

छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में बढ़ा लॉकडाउन, जानिए कहां मिली कितनी छूट ?

प्रशासन ने थोड़ी रियायत दी

प्रशासन की ओर से लॉकडाउन के दौरान कुछ रियायतें दी गई है. लेकिन इसे बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने नाकाफी बताया है. इस लॉकडाउन के दौरान केवल दूध, सब्जी फल और किराना स्टोर को ही राहत मिली है. बाकि पहले लॉकडाउन में जो प्रतिबंध लगाए गए थे वे इस लॉकडाउन में भी यथावत जारी रखे गए हैं.

  • 31 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पंप, किराना स्टोर और दूध, फल, सब्जी के व्यापारियों को ही राहत दी गई है.
  • रियायत प्राप्त दुकान सुबह 6 बजे से 3 बजे तक अपनी-अपनी दुकानें संचालित कर सकेंगे.
  • रेस्टोरेंट में होम डिलीवरी की सुविधा रखी गई है.
  • सुपर मार्केट, मॉल ,सिनेमा घर, पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थल बंद रहेंगे.

बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सीएम को लिखा था पत्र

बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने लॉकडाउन से पहले मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यापारियों को राहत देने की मांग रखी थी. लेकिन केवल किराना स्टोर्स संचालकों को ही राहत दी गई है. बताया जा रहा है कि जिले में बढ़ रहे कोरोना महामारी को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है. कुछ ही व्यापारियों को इसमें छूट दी गई है. बाकी जिस तरह से पिछले तीन बार के लॉकडाउन में जो नियम लागू किए गए थे वह नियम इस लॉक डाउन में भी यथावत बने रहेगें.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.