जगदलपुर: कोरोना से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर लोगों को घर पर रहने और सोशल डिस्टेंस रखने का आह्वान किया है. इन सबके बीच लगभग रोजाना ऐसी तस्वीरें निकल कर सामने आ रही हैं, जिसमें कुछ गैर जिम्मेदार लोग घरों से बेवजह बाहर निकल कर अपनी और अपने संपर्क में आने वालों की जान जोखिम में डाल रहे हैं.
ऐसी स्थिति में जगदलपुर से एक छोटे से बच्चे की मार्मिक अपील सामने आई है, जिसमें मासूम हाथ में एक पोस्टर पकड़े हुए हैं, जिसपर लिखा हुआ है कि 'आप लोगों के लिए मेरी मम्मी घर से बाहर हैं, आप लोग अपने परिवार के लिए घर से बाहर मत निकलो.' बच्चे का नाम मोहनीश सलाम है, जिसकी उम्र महज 3 साल है.
कोविड-19 पर मोहनीश की अपील
मोहनीश की मां पुलिस विभाग में एसआई के पद पर कार्यरत हैं और उनका नाम गुनेश्वरी नरेटी है. मोहनीश की मां जगदलपुर के कोतवाली थाने में पदस्त हैं. कोरोना की वजह से आज अपनी जान जोखिम में डालकर भी पुलिसवालों को अपनी ड्यूटी करनी पड़ रही है. जिससे कि देश और समाज सुरक्षित रह सके. ऐसे में इस तीन साल के मासूम बच्चे की अपील सभी को भावुक कर रही है.