ETV Bharat / state

MP ATS Arrest Naxalite Couple :नक्सली दंपती अशोक और रैमती को कोर्ट में पेश करने की मांग, बस्तर जोनल के नक्सलियों ने जारी किया पर्चा - Naxalite couple ashok reddy and raimati

MP ATS Arrest Naxalite Couple मध्यप्रदेश के जबलपुर में इलाज कराने आए हार्डकोर नक्सली दंपती को गिरफ्तार किया गया है.दोनों नक्सलियों के गिरफ्तारी के संबंध में बस्तर जोनल कमेटी ने प्रेस नोट जारी किया है.जिसमें दोनों नक्सलियों को कोर्ट में पेश करने की बात लिखी है.Kanker news

MP ATS Arrest Naxalite Couple
नक्सली दंपती अशोक और रैमती को कोर्ट में पेश करने की मांग
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 26, 2023, 1:58 PM IST

कांकेर : छत्तीसगढ़ के हार्डकोर नक्सली दंपती को एमपी की एटीएस टीम ने गिरफ्तार किया है. नक्सली दंपतियों की गिरफ्तारी के बाद बस्तर सब जोनल कमेटी ने एक पर्चा जारी किया है.जिसमें जोनल कमेटी ने गिरफ्तार दोनों नक्सलियों को कोर्ट में पेश करने को कहा है.ये प्रेस नोट प्रवक्ता मंगली ने जारी किया है. इस प्रेस नोट में इस बात का जिक्र है कि दोनों नक्सली जिनके नाम अशोक रेड्डी उर्फ बलदेव और रैमती है,अपना इलाज कराने के लिए जबलपुर गए थे. जहां पर एटीएस की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.


कैसे हुई गिरफ्तारी ?:वहीं नक्सलियों के गिरफ्तारी को लेकर एमपी की एटीएस ने भी जानकारी दी है. एटीएस के मुताबिक 62 साल के नक्सली अशोक रेड्डी को उसकी पत्नी के साथ गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (एम) की दंडकारण्य कमेटी के जोनल सदस्य हैं. अशोक रेड्डी उर्फ बलदेव अपनी पत्नी रैमती उर्फ कुमारी पोटाई के साथ जबलपुर में इलाज कराने के लिए आया था. इस बात की जानकारी गोपनीय तरीके से एटीएस को तेलंगाना की एटीएस टीम को दी थी.जिसके बाद मेट्रो हॉस्पिटल के बाहर टीम तैनात हुई.जैसे ही डॉक्टर से मुलाकात करने के बाद अशोक रेड्डी और रैमती हॉस्पिटल से बाहर आए दोनों को एटीएस ने हिरासत में ले लिया. आपको बता दें कि अशोक रेड्डी मध्यप्रदेश के नक्सली इलाकों में दखल रखता है.


अशोक रेड्डी पर है लाखों का इनाम : अशोक रेड्डी गोलकुंडा तेलंगाना का रहने वाला है. आरोपी अशोक रेड्डी पर तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में हत्या, हत्या का प्रयास के प्रयास के मामले दर्ज हैं.इसके साथ ही डकैती, बलवा, पुलिस पर हमला, अपहरण, लूट, आगजनी सहित विस्फोटक अधिनियम,आर्म्स एक्ट से संबंधित 60 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज हैं.सीपीआई (एम) की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य है.जिस पर तेलंगाना,महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और एमपी की पुलिस ने 82 लाख का इनाम रखा था.

Villagers Threaten To Boycott Elections : ग्रामीणों ने पानी नहीं तो वोट नहीं का लगाया नारा, जिला प्रशासन से लगाई गुहार
Former IAS Neelkanth Tekam Joins BJP: पूर्व IAS नीलकंठ टेकाम बीजेपी में शामिल, ओम माथुर ने दिलाई सदस्यता, केशकाल या कोंडागांव से लड़ सकते हैं चुनाव
Battle For Candidature In Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में उम्मीदवारी के लिए जंग, जानिए एक एक विधानसभा सीट पर कितनों ने ठोंकी दावेदारी

कौन है महिला नक्सली रैमती ? : पुलिस ने अशोक रेड्डी के साथ उसकी पत्नी रैमती उर्फ कुमारी पोटाई को भी अरेस्ट किया है. रैमती नारायणपुर की निवासी है.जो उत्तर बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों के लिए प्रेस रिलीज का काम करती थी. रैमती साहित्य, पर्चे, पम्‍पलेट, प्रेस विज्ञप्ति, बैनर, पोस्‍टर को छपवाने का काम देखा करती थी.

कांकेर : छत्तीसगढ़ के हार्डकोर नक्सली दंपती को एमपी की एटीएस टीम ने गिरफ्तार किया है. नक्सली दंपतियों की गिरफ्तारी के बाद बस्तर सब जोनल कमेटी ने एक पर्चा जारी किया है.जिसमें जोनल कमेटी ने गिरफ्तार दोनों नक्सलियों को कोर्ट में पेश करने को कहा है.ये प्रेस नोट प्रवक्ता मंगली ने जारी किया है. इस प्रेस नोट में इस बात का जिक्र है कि दोनों नक्सली जिनके नाम अशोक रेड्डी उर्फ बलदेव और रैमती है,अपना इलाज कराने के लिए जबलपुर गए थे. जहां पर एटीएस की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.


कैसे हुई गिरफ्तारी ?:वहीं नक्सलियों के गिरफ्तारी को लेकर एमपी की एटीएस ने भी जानकारी दी है. एटीएस के मुताबिक 62 साल के नक्सली अशोक रेड्डी को उसकी पत्नी के साथ गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (एम) की दंडकारण्य कमेटी के जोनल सदस्य हैं. अशोक रेड्डी उर्फ बलदेव अपनी पत्नी रैमती उर्फ कुमारी पोटाई के साथ जबलपुर में इलाज कराने के लिए आया था. इस बात की जानकारी गोपनीय तरीके से एटीएस को तेलंगाना की एटीएस टीम को दी थी.जिसके बाद मेट्रो हॉस्पिटल के बाहर टीम तैनात हुई.जैसे ही डॉक्टर से मुलाकात करने के बाद अशोक रेड्डी और रैमती हॉस्पिटल से बाहर आए दोनों को एटीएस ने हिरासत में ले लिया. आपको बता दें कि अशोक रेड्डी मध्यप्रदेश के नक्सली इलाकों में दखल रखता है.


अशोक रेड्डी पर है लाखों का इनाम : अशोक रेड्डी गोलकुंडा तेलंगाना का रहने वाला है. आरोपी अशोक रेड्डी पर तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में हत्या, हत्या का प्रयास के प्रयास के मामले दर्ज हैं.इसके साथ ही डकैती, बलवा, पुलिस पर हमला, अपहरण, लूट, आगजनी सहित विस्फोटक अधिनियम,आर्म्स एक्ट से संबंधित 60 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज हैं.सीपीआई (एम) की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य है.जिस पर तेलंगाना,महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और एमपी की पुलिस ने 82 लाख का इनाम रखा था.

Villagers Threaten To Boycott Elections : ग्रामीणों ने पानी नहीं तो वोट नहीं का लगाया नारा, जिला प्रशासन से लगाई गुहार
Former IAS Neelkanth Tekam Joins BJP: पूर्व IAS नीलकंठ टेकाम बीजेपी में शामिल, ओम माथुर ने दिलाई सदस्यता, केशकाल या कोंडागांव से लड़ सकते हैं चुनाव
Battle For Candidature In Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में उम्मीदवारी के लिए जंग, जानिए एक एक विधानसभा सीट पर कितनों ने ठोंकी दावेदारी

कौन है महिला नक्सली रैमती ? : पुलिस ने अशोक रेड्डी के साथ उसकी पत्नी रैमती उर्फ कुमारी पोटाई को भी अरेस्ट किया है. रैमती नारायणपुर की निवासी है.जो उत्तर बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों के लिए प्रेस रिलीज का काम करती थी. रैमती साहित्य, पर्चे, पम्‍पलेट, प्रेस विज्ञप्ति, बैनर, पोस्‍टर को छपवाने का काम देखा करती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.