ETV Bharat / state

नक्सलगढ़ की बदलती तस्वीर: सुकमा में जवानों का ग्रामीण ऐसे कर रहे स्वागत ! - सुकमा में सड़क निर्माण से ग्रामीण खुश

बस्तर के सुकमा में जवानों के स्वागत में महिलाओं ने आदिवासी नृत्य के साथ गाना भी गाया. महिलाएं जवानों का स्वागत अलग अंदाज में कर (Villagers welcome security forces personnel in Sukma) रही है. जिसका वीडियो सामने आया (Jawans welcomed dancing songs in Naxal affected area of Bastar) है.

Soldiers welcome in Naxal affected area
नक्सलगढ़ की बदलती तस्वीर
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एक वक्त ऐसा भी था, जब इन इलाकों में जवानों का विरोध हुआ करता था. जवानों का ग्रामीणों से बैर जगजाहिर है. अक्सर ग्रामीण जवानों से खफा रहते थे. हालांकि आज अंदरुनी क्षेत्रों के हालात बदलते दिख रहे हैं. एक वीडियो सुकमा से सामने आया (Jawans welcomed dancing songs in Naxal affected area of Bastar) है. जिसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण नाच और गाने के साथ जवानों का स्वागत करते नजर (Villagers welcome security forces personnel in Sukma) आ रहे हैं.

नक्सलगढ़ की बदलती तस्वीर

सुकमा में सड़क निर्माण से ग्रामीण खुश: दरअसल, सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बसा बंडा गांव है. यहां पहले आवागमन के लिए सिर्फ पगडंडी हुआ करती थी. नक्सली दहशत के कारण इन इलाकों में विकास कार्य तो दूर मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है. लेकिन लगातार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अथक प्रयास से जिले के हालात बदल रहे हैं. अब नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. कोंटा से सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ और बंडा तक सड़क निर्माण (Naxalgarh area of Chhattisgarh) पहुंचा.

जवानों का स्वागत: सुकमा में जवानों की सुरक्षा में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. जब ये जवान गांव पहुंचे तो वहां गांव की महिलाएं और बच्चे एकत्रित हो गए. महिलाओं ने स्थानीय भाषा में गीत गाकर नाचते हुए अपनी खुशी का इजहार कर जवानों का स्वागत किया है. जवानों ने भी महिलाओं का सम्मान किया और सुरक्षा का वादा किया है.

यह भी पढ़ें: नक्सलियों का ग्रामीणों की पिटाई कराने का आरोप

नक्सल इलाकों में सड़कों का जाल: सुकमा जिले के नक्सल इलाकों में वर्षों से ही ग्रामीण पगडंडी के सहारे आना-जाना करते थे. हालांकि अब उन इलाकों में सड़कों का निर्माण हो रहा है. खासकर नक्सल प्रभावित इलाकों में जवानों की कड़ी सुरक्षा के बीच सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. कई ऐसे गांव हैं, जहां सड़कों का निर्माण हुआ है. आवागमन के साधन बढ़ गए हैं. लोगों को अब पैदल चलना कम हो रहा है. क्योंकि लगातार सुकमा जिले की स्थिति बदलते नजर आ रही है. यही कारण है कि अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीण से लेकर जिला मुख्यालय तक बैठे लोगों के मुख से केवल एक ही शब्द निकल कर सामने आ रहा है कि सुकमा बदल रहा है.

बस्तर: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एक वक्त ऐसा भी था, जब इन इलाकों में जवानों का विरोध हुआ करता था. जवानों का ग्रामीणों से बैर जगजाहिर है. अक्सर ग्रामीण जवानों से खफा रहते थे. हालांकि आज अंदरुनी क्षेत्रों के हालात बदलते दिख रहे हैं. एक वीडियो सुकमा से सामने आया (Jawans welcomed dancing songs in Naxal affected area of Bastar) है. जिसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण नाच और गाने के साथ जवानों का स्वागत करते नजर (Villagers welcome security forces personnel in Sukma) आ रहे हैं.

नक्सलगढ़ की बदलती तस्वीर

सुकमा में सड़क निर्माण से ग्रामीण खुश: दरअसल, सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बसा बंडा गांव है. यहां पहले आवागमन के लिए सिर्फ पगडंडी हुआ करती थी. नक्सली दहशत के कारण इन इलाकों में विकास कार्य तो दूर मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है. लेकिन लगातार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अथक प्रयास से जिले के हालात बदल रहे हैं. अब नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. कोंटा से सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ और बंडा तक सड़क निर्माण (Naxalgarh area of Chhattisgarh) पहुंचा.

जवानों का स्वागत: सुकमा में जवानों की सुरक्षा में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. जब ये जवान गांव पहुंचे तो वहां गांव की महिलाएं और बच्चे एकत्रित हो गए. महिलाओं ने स्थानीय भाषा में गीत गाकर नाचते हुए अपनी खुशी का इजहार कर जवानों का स्वागत किया है. जवानों ने भी महिलाओं का सम्मान किया और सुरक्षा का वादा किया है.

यह भी पढ़ें: नक्सलियों का ग्रामीणों की पिटाई कराने का आरोप

नक्सल इलाकों में सड़कों का जाल: सुकमा जिले के नक्सल इलाकों में वर्षों से ही ग्रामीण पगडंडी के सहारे आना-जाना करते थे. हालांकि अब उन इलाकों में सड़कों का निर्माण हो रहा है. खासकर नक्सल प्रभावित इलाकों में जवानों की कड़ी सुरक्षा के बीच सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. कई ऐसे गांव हैं, जहां सड़कों का निर्माण हुआ है. आवागमन के साधन बढ़ गए हैं. लोगों को अब पैदल चलना कम हो रहा है. क्योंकि लगातार सुकमा जिले की स्थिति बदलते नजर आ रही है. यही कारण है कि अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीण से लेकर जिला मुख्यालय तक बैठे लोगों के मुख से केवल एक ही शब्द निकल कर सामने आ रहा है कि सुकमा बदल रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.