जगदलपुर: जगदलपुर में बालिका गृह से 4 बच्चियां भाग गई थी. हाई अलर्ट पर तैनात जवानों ने चारों बच्चियों को पकड़ लिया. फिलहाल सभी की काउंसलिंग की जा रहा ही. जवानों ने महज डेढ़ घंटे में ही 3 बच्चियों को पकड़ लिया था. जबकि एक अन्य बच्ची अपने रिश्तेदार के घर चली गई थी. उसे भी पुलिस पकड़कर थाना ले गई.
दीवार फांदकर भागी थी बच्चियां: जिला मुख्यालय जगदलपुर में गुरुवार शाम को हड़कंप मच गया. दरअसल जगदलपुर शहर के धरमपुरा में स्थित बालिका गृह में अचानक बिजली गुल हो गई. मौका पाकर 4 बच्चियां लॉक लगाकर दीवार फांदकर भाग गई. इतने में देखरेख करने वाले ने इसकी सूचना बस्तर पुलिस को दिया. धरमपुरा के बालिका गृह से बालिकाओं के फरार होने की जानकारी मिलते ही बस्तर पुलिस के जवानों को अलर्ट कर दिया गया. शहर में यातायात व्यवस्था संभाल रहे जवानों को भी अलर्ट करते हुए फोटोग्राफ्स वायरल किए गए.
बच्चियों को ऐसे जवानों ने खोजा: इस बीच जब शहर में पुलिस लगातार हरकत में आई. पुलिस के सभी विभागों को मैसेज दिया गया. उसके बाद एक एक कर सबने अलर्ट होकर काम किया तो बच्चियां पकड़ में आई.
इन चार बालिकाओं के खिलाफ धारा 363 के तहत गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज किया गया था. जिस पर सीडब्ल्यूसी सदस्य की काउंसलिंग की जानी थी. लेकिन सीडब्ल्यूसी के सदस्यों का हड़ताल चल रहा है. इसी कारण अंतिम काउंसलिंग नहीं हो पाई. फिलहाल सभी बच्चियां बालिका गृह में है. -विकास कुमार, सीएसपी, जगदलपुर
बच्चियों ने बताया भागने का कारण: पूछताछ के दौरान बच्चियों ने बताया कि उन्हें घरवालों की याद सता रही थी. इसलिए वो भागी. मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.