ETV Bharat / state

Jagdalpur News: जगदलपुर बालिका गृह से दीवार फांदकर भागी 4 बच्चियां, जवानों ने कुछ ही घटों में किया बरामद

Jagdalpur News: जगदलपुर बालिका गृह से दीवार फांदकर 4 बच्चियां भाग गई. जवानों ने कुछ ही घटों में बच्चियों को ढूंढ़ निकाला. सभी से पूछताछ की जा रही है.

Jagdalpur Girls Home
जगदलपुर बालिका गृह
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 10:34 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बालिका गृह से दीवार फांदकर भागी 4 बच्चियां

जगदलपुर: जगदलपुर में बालिका गृह से 4 बच्चियां भाग गई थी. हाई अलर्ट पर तैनात जवानों ने चारों बच्चियों को पकड़ लिया. फिलहाल सभी की काउंसलिंग की जा रहा ही. जवानों ने महज डेढ़ घंटे में ही 3 बच्चियों को पकड़ लिया था. जबकि एक अन्य बच्ची अपने रिश्तेदार के घर चली गई थी. उसे भी पुलिस पकड़कर थाना ले गई.

दीवार फांदकर भागी थी बच्चियां: जिला मुख्यालय जगदलपुर में गुरुवार शाम को हड़कंप मच गया. दरअसल जगदलपुर शहर के धरमपुरा में स्थित बालिका गृह में अचानक बिजली गुल हो गई. मौका पाकर 4 बच्चियां लॉक लगाकर दीवार फांदकर भाग गई. इतने में देखरेख करने वाले ने इसकी सूचना बस्तर पुलिस को दिया. धरमपुरा के बालिका गृह से बालिकाओं के फरार होने की जानकारी मिलते ही बस्तर पुलिस के जवानों को अलर्ट कर दिया गया. शहर में यातायात व्यवस्था संभाल रहे जवानों को भी अलर्ट करते हुए फोटोग्राफ्स वायरल किए गए.

हैप्पी रक्षाबंधन : भाई की कलाई सजाने को अनाथ बच्चियों ने भी बनाई हैं राखियां
रायपुर : बालिका गृह से नाबालिग लड़की लापता, वार्डन ने जताई प्रेम प्रसंग की आशंका
SPECIAL: रक्षा से मिलेगी शिक्षा, राखी बनाकर ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पैसे जुटाती बेसहारा बच्चियां

बच्चियों को ऐसे जवानों ने खोजा: इस बीच जब शहर में पुलिस लगातार हरकत में आई. पुलिस के सभी विभागों को मैसेज दिया गया. उसके बाद एक एक कर सबने अलर्ट होकर काम किया तो बच्चियां पकड़ में आई.

इन चार बालिकाओं के खिलाफ धारा 363 के तहत गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज किया गया था. जिस पर सीडब्ल्यूसी सदस्य की काउंसलिंग की जानी थी. लेकिन सीडब्ल्यूसी के सदस्यों का हड़ताल चल रहा है. इसी कारण अंतिम काउंसलिंग नहीं हो पाई. फिलहाल सभी बच्चियां बालिका गृह में है. -विकास कुमार, सीएसपी, जगदलपुर

बच्चियों ने बताया भागने का कारण: पूछताछ के दौरान बच्चियों ने बताया कि उन्हें घरवालों की याद सता रही थी. इसलिए वो भागी. मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.

बालिका गृह से दीवार फांदकर भागी 4 बच्चियां

जगदलपुर: जगदलपुर में बालिका गृह से 4 बच्चियां भाग गई थी. हाई अलर्ट पर तैनात जवानों ने चारों बच्चियों को पकड़ लिया. फिलहाल सभी की काउंसलिंग की जा रहा ही. जवानों ने महज डेढ़ घंटे में ही 3 बच्चियों को पकड़ लिया था. जबकि एक अन्य बच्ची अपने रिश्तेदार के घर चली गई थी. उसे भी पुलिस पकड़कर थाना ले गई.

दीवार फांदकर भागी थी बच्चियां: जिला मुख्यालय जगदलपुर में गुरुवार शाम को हड़कंप मच गया. दरअसल जगदलपुर शहर के धरमपुरा में स्थित बालिका गृह में अचानक बिजली गुल हो गई. मौका पाकर 4 बच्चियां लॉक लगाकर दीवार फांदकर भाग गई. इतने में देखरेख करने वाले ने इसकी सूचना बस्तर पुलिस को दिया. धरमपुरा के बालिका गृह से बालिकाओं के फरार होने की जानकारी मिलते ही बस्तर पुलिस के जवानों को अलर्ट कर दिया गया. शहर में यातायात व्यवस्था संभाल रहे जवानों को भी अलर्ट करते हुए फोटोग्राफ्स वायरल किए गए.

हैप्पी रक्षाबंधन : भाई की कलाई सजाने को अनाथ बच्चियों ने भी बनाई हैं राखियां
रायपुर : बालिका गृह से नाबालिग लड़की लापता, वार्डन ने जताई प्रेम प्रसंग की आशंका
SPECIAL: रक्षा से मिलेगी शिक्षा, राखी बनाकर ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पैसे जुटाती बेसहारा बच्चियां

बच्चियों को ऐसे जवानों ने खोजा: इस बीच जब शहर में पुलिस लगातार हरकत में आई. पुलिस के सभी विभागों को मैसेज दिया गया. उसके बाद एक एक कर सबने अलर्ट होकर काम किया तो बच्चियां पकड़ में आई.

इन चार बालिकाओं के खिलाफ धारा 363 के तहत गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज किया गया था. जिस पर सीडब्ल्यूसी सदस्य की काउंसलिंग की जानी थी. लेकिन सीडब्ल्यूसी के सदस्यों का हड़ताल चल रहा है. इसी कारण अंतिम काउंसलिंग नहीं हो पाई. फिलहाल सभी बच्चियां बालिका गृह में है. -विकास कुमार, सीएसपी, जगदलपुर

बच्चियों ने बताया भागने का कारण: पूछताछ के दौरान बच्चियों ने बताया कि उन्हें घरवालों की याद सता रही थी. इसलिए वो भागी. मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.