जगदलपुर: बस्तर के उसरीबेड़ा में संचालित एक निजी क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग के दल ने सील (Jagdalpur health department sealed private clinic) कर दिया है. निजी क्लीनिक में मेकॉज का ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने के बाद यह कारवाई की गई. इस क्लीनिक का संचालन शासकीय डॉक्टर सौरभ दुबे द्वारा किया जा रहा था. कार्रवाई के दौरान निरीक्षण दल के अधिकारियों ने डॉक्टर पर बदसलूकी करने का आरोप भी लगाया. Jagdalpur health department
बड़े स्तर पर हॉस्पिटल संचालित करने की जानकारी छुपाई: डॉक्टर ने क्लीनिक लाइसेंस के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद जिला मुख्यालय जगदलपुर से स्वास्थ्य विभाग का एक दल क्लीनिक संचालन के मानकों की जांच करने पंहुचा हुआ था. स्वास्थ्य दल ने एक हॉल को भी सील किया है, जहां 10 बेड लगे हुए थे. डॉक्टर ने बड़े स्तर पर हॉस्पिटल संचालित करने की जानकारी छुपाई थी. स्वास्थ्य विभाग के दल ने क्लीनिक को सील कर दिया है.
यह भी पढ़ें: जगदलपुर में नशीली दवा की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार
निजी क्लिनिक में मिला सरकारी अस्पताल का सामान: निजी क्लीनिक में शासकीय मेडिकल कॉलेज जगदलपुर के ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने से एक बड़ा प्रश्न जरूर उठ खड़ा हुआ है. बस्तर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल के जरूरी सामान आखिर एक निजी क्लीनिक तक कैसे पहुंचे? इसकी जांच की मांग अब उठ रही है. जांच दल के अधिकारियों ने बताया, क्लीनिक में बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट ठीक नहीं था. साथ ही लैब का भी संचालन यहां पर अवैध तरीके से किया जा रहा था. निरीक्षण दल के अधिकारियों ने डॉक्टर पर बदसलूकी करने का आरोप भी लगाया.