जगदलपुर: राज्य कर आयुक्त के निर्देश पर स्टेट जीएसटी की टीम ने पान मसाला व्यापारी दिलीप ट्रेडर्स के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की है. 5 सदस्यीय टीम ने करीब एक घंटे तक स्टॉक बुक, इनकम टैक्स रिर्टन और अन्य खाते के कागज खंगाले. जिसके बाद विभाग ने इन कागजों को अपने कब्जे में ले लिया.
दरअसल GST की टीम को लगातार टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थी. उसके तहत टीम ने छापामार की कार्रवाई की. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि 'व्यापारी के खातों की पूरी जांच के बाद ही टैक्स चोरी का सही आकलन लग पाएगा. फिलहाल GST टीम टैक्स चोरी के मामले में शहर के अन्य संस्थानों में भी छापेमार कार्रवाई करने की तैयारी में है.
व्यापारी के खिलाफ होगी कार्रवाई-GST विभाग
बताया जा रहा है कि व्यापारी के सभी खातों की जांच के बाद स्क्रूटनी होनी है. इसके बाद अगर व्यापारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. टीम में राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त डीएल कुंजाम, आयुक्त रमेश कुमार और निरीक्षक शैलेंद्र ठाकुर और डीएस नेताम शामिल हैं.