जगदलपुर : बस्तर जिले के सरकारी कार्यालय में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपयों की ठगी करने वाले एक आरोपी युवक को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ बस्तर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है. जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि '' बस्तर जिले के कोतवाली थाना में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने की शिकायत प्राप्त हुई थी. जिस पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए बस्तर पुलिस ने विवेचना शुरू की. जिसके बाद कोतवाली टीआई एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम कार्यवाई के लिए रवाना किया गया था.फरार आरोपी की तलाश में बस्तर पुलिस जुटी हुई थी. इसी दौरान पुलिस को आरोपी के मौजूदगी की सूचना कांकेर में होने की मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने कांकेर पहुंचकर आरोपी आशीष दास उर्फ 31 साल निवासी महारानी वार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने धारा 420 के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है. ''
कब की है घटना : दरअसल वर्ष 2021 में कुम्हारपारा में स्थित एक कोचिंग सेंटर में रवि बघेल नाम का एक विद्यार्थी पढ़ाई कर रहा था. पढ़ाई के दौरान उसकी पहचान कोचिंग सेंटर में ही पढ़ाने वाले आशीष दास से हुई. आशीष ने रवि को बताया कि जगदलपुर के कलेक्टर ऑफिस में सहायक ग्रेड 3 और डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी निकली है. वह रवि की नौकरी वहां लगवा सकता है. लेकिन इसके लिए आशीष ने रवि से 1 लाख 50 हजार रुपए की मांग की थी.
ये भी पढ़ें- बस्तर में सरकारी धान की खुलेआम हो रही है कालाबाजारी
किश्तों में आरोपी को दिए पैसे : रवि ने तत्कालीन समय में इतनी बड़ी रकम नही होने की बात कही. तब आशीष ने उसे धीरे धीरे रुपये देने को कह दिया. नौकरी लगने की लालच में रवि ने भी आशीष को अलग अलग किश्तों के माध्यम से 1 लाख 90 हजार रुपए दे दिया. इसी दौरान आशीष ने रवि के अन्य दोस्तों से भी लाखों रुपये ऐंठ लिए. रुपये लेने के बाद आशीष ने अपना फोन बंद कर दिया और शहर से फरार हो गया. जब रवि और उसके दोस्तों को पूरा माजरा समझ में आया तब उन्होंने कोतवाली थाने में आरोपी आशीष दास के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.