ETV Bharat / state

अरविंद नेताम ने सीएम पर लगाया समय न देने का आरोप - बस्तर का विकास

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरविंद नेताम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर मिलने के लिए समय न देने का आरोप लगाया है. उन्होंने सीएम से बस्तर के विकास को लेकर एक समिति गठित करने की मांग की है.

former union minister accuses cm bhupesh baghel
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 10:38 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बस्तर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंद नेताम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर समन्वय समिति के सदस्यों को मिलने के लिए समय नहीं देने का आरोप लगाया है. अरविंद नेताम का कहना है कि बस्तर में विकास के लिए प्रदेश सरकार ने समन्वय समिति का गठन किया है. बस्तर से वह इकलौते समिति के सदस्य हैं. समिति के गठन के बाद से उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री से समिति के विषय में चर्चा करने की कोशिश की. लेकिन मुख्यमंत्री ने पिछले 6 महीने से मिलने का समय नहीं दिया.

अरविंद नेताम ने सीएम पर लगाया आरोप

अरविंद नेताम का कहना है कि उन्होंने समिति के विषय पर कई बार सीएम से मिलने की कोशिश की. पिछले 6 महीनों से वे लगातार मिलने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उन्हें मिलने के लिए समय नहीं दिया जा रहा है. इसलिए बस्तर के विकास के लिए गठित की गई समन्वयक समिति के विषय पर वह बात नहीं रख पा रहे हैं.

बैठक में सबसे पहले इन विषयों पर होगी बात

अरविंद नेताम का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री के पास इस समिति के सदस्यों के साथ बैठक के लिए समय नहीं है, तो वे अफसरों की कमेटी बना दें. अगर कमेटी बनती है तो बस्तर के विकास के लिए सबसे पहले भ्रष्टाचार पर बात होगी. इसके अलावा भू राजस्व संहिता कानून, पेशा कानून, संविधान और पर्यावरण कानून की बात होगी. इन कानूनों का अध्ययन करके ही कमेटी बस्तर के विकास पर बात और काम कर सकती है.

पढ़ें: श्रीराम मंदिर के लिए अनाधिकृत व्यक्ति नहीं ले सकते चंदा: सीएम बघेल

जल्द करें कमेटी का गठन: अरविंद नेताम

उन्होंने कहा कि इस कमेटी का सदस्य होने के नाते वे बस्तर के विकास के लिए पूरा सहयोग करेंगे. बशर्ते राज्य सरकार सीनियर अफसरों के साथ जल्द से जल्द कमेटी का गठन कर दे. जिससे महीने में 2 से 3 बार इस कमेटी की बैठक होती रहे और बस्तर के विकास पर चर्चा होती रहे. लेकिन घोषणा के बाद से अब तक इस पर कोई कार्य नहीं हो सका है.

मुख्यमंत्री और नेताम के बीच चल रही नोक-झोंक

बोधघाट परियोजना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बस्तर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरविंद नेताम के बीच नोक झोंक चल रही है. प्रदेश सरकार ने बस्तर के विकास के लिए समन्वयक समिति का भी गठन किया है. इसमें बस्तर से इकलौते अरविंद नेताम को भी समिति का सदस्य बनाया गया है. लेकिन अब अरविंद नेताम ने अपने ही पार्टी के नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री पर इस समन्वयक समिति की बैठक और चर्चा के लिए मिलने का समय नहीं देने का आरोप लगाया है.

जगदलपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बस्तर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंद नेताम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर समन्वय समिति के सदस्यों को मिलने के लिए समय नहीं देने का आरोप लगाया है. अरविंद नेताम का कहना है कि बस्तर में विकास के लिए प्रदेश सरकार ने समन्वय समिति का गठन किया है. बस्तर से वह इकलौते समिति के सदस्य हैं. समिति के गठन के बाद से उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री से समिति के विषय में चर्चा करने की कोशिश की. लेकिन मुख्यमंत्री ने पिछले 6 महीने से मिलने का समय नहीं दिया.

अरविंद नेताम ने सीएम पर लगाया आरोप

अरविंद नेताम का कहना है कि उन्होंने समिति के विषय पर कई बार सीएम से मिलने की कोशिश की. पिछले 6 महीनों से वे लगातार मिलने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उन्हें मिलने के लिए समय नहीं दिया जा रहा है. इसलिए बस्तर के विकास के लिए गठित की गई समन्वयक समिति के विषय पर वह बात नहीं रख पा रहे हैं.

बैठक में सबसे पहले इन विषयों पर होगी बात

अरविंद नेताम का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री के पास इस समिति के सदस्यों के साथ बैठक के लिए समय नहीं है, तो वे अफसरों की कमेटी बना दें. अगर कमेटी बनती है तो बस्तर के विकास के लिए सबसे पहले भ्रष्टाचार पर बात होगी. इसके अलावा भू राजस्व संहिता कानून, पेशा कानून, संविधान और पर्यावरण कानून की बात होगी. इन कानूनों का अध्ययन करके ही कमेटी बस्तर के विकास पर बात और काम कर सकती है.

पढ़ें: श्रीराम मंदिर के लिए अनाधिकृत व्यक्ति नहीं ले सकते चंदा: सीएम बघेल

जल्द करें कमेटी का गठन: अरविंद नेताम

उन्होंने कहा कि इस कमेटी का सदस्य होने के नाते वे बस्तर के विकास के लिए पूरा सहयोग करेंगे. बशर्ते राज्य सरकार सीनियर अफसरों के साथ जल्द से जल्द कमेटी का गठन कर दे. जिससे महीने में 2 से 3 बार इस कमेटी की बैठक होती रहे और बस्तर के विकास पर चर्चा होती रहे. लेकिन घोषणा के बाद से अब तक इस पर कोई कार्य नहीं हो सका है.

मुख्यमंत्री और नेताम के बीच चल रही नोक-झोंक

बोधघाट परियोजना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बस्तर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरविंद नेताम के बीच नोक झोंक चल रही है. प्रदेश सरकार ने बस्तर के विकास के लिए समन्वयक समिति का भी गठन किया है. इसमें बस्तर से इकलौते अरविंद नेताम को भी समिति का सदस्य बनाया गया है. लेकिन अब अरविंद नेताम ने अपने ही पार्टी के नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री पर इस समन्वयक समिति की बैठक और चर्चा के लिए मिलने का समय नहीं देने का आरोप लगाया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.