जगदलपुर : शहर के शांति नगर में बीती रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. इसमें दोनों ही पक्षों के लोग को गंभीर चोटें आई हैं. शिवसेना के प्रदेश सचिव पप्पन सिंह भदौरिया ने बस्तर परिवहन संघ के सचिव शक्ति सिंह चौहान पर उनके घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. देर रात पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची बोधघाट पुलिस और जगदलपुर सीएसपी दोनों को पूछताछ के लिए थाने ले गयी. कहा जा रहा है कि यह मारपीट बस्तर परिवहन संघ के चुनाव को लेकर हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बस्तर परिवहन संघ के सचिव शक्ति सिंह चौहान ने बताया कि पप्पन सिंह भदौरिया को उन्होंने उनके घर के सामने लगे जाम को हटाने के लिए कहा, लेकिन पप्पन ने उनसे गाली गलौज करते हुए तलवार से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट आई है. शक्ति सिंह चौहान ने कहा कि इससे पहले भी वह उन्हें सार्वजनिक तौर पर गाली गलौज कर चुके हैं.
पेचकस से किया हमला
वहीं इस मामले में पप्पन सिंह भदौरिया ने शक्ति सिंह चौहान के आरोप को गलत ठहराते हुए कहा कि शक्ति सिंह चौहान अपने कुछ साथी के साथ वाहन में सवार होकर उनके घर पहुंचे थे और उन्हें गाली गलौज करते हुए बस्तर परिवहन संघ का चुनाव नहीं होने देने की धमकी देते हुए पेचकस से उन पर हमला कर दिया. जिससे उनके बांह में गंभीर चोट आई है.
पुलिस को फोन करते ही भाग निकले बदमाश
पप्पन सिंह भदौरिया ने कहा कि उन्हें जान से मारने की नीयत से शक्ति सिंह चौहान अपने साथ कुछ लोगों को लेकर आए थे, पुलिस को फोन करने के बाद शक्ति सिंह चौहान अपने साथी के साथ भाग निकले'. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है. सीएसपी का कहना है कि 'बस्तर परिवहन संघ चुनाव को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ है. दोनों पक्षों के लोगों को पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया. मामला दर्ज कर दोनों पक्षों पर कार्रवाई की जाएगी.