जगदलपुर : प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने नरवा, गरुवा, घुरवा और बारी योजना चलाई है, जिसे लेकर राजनीति शुरू हो गई. बस्तर दौरे पर सीएम ने जहां बीजेपी पर गाय के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया था, वहीं अब बीजेपी ने भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है.
हाल ही में अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम भोंड वासियों को गाय गौठान की सौगात दी थी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए भाजपा गाय के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया था. बघेल ने यहां तक कहा कि, 'छत्तीसगढ़ में तो गायों के नाम पर वोट और नोट दोनों कमाने का काम भाजपा कर रही थी'.
'बस्तर में विफल है योजना'
इस आरोप पर पलटवार करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, 'भाजपा गायों को माता की तरह पूजती है और कांग्रेस सरकार जो ये गाय गौठान खोल रही है ये योजना बस्तर में विफल है'.
'ग्रामीणों से मांगे जा रहे रुपए'
उन्होंने कहा कि, 'ग्रामीणों द्वारा अभी से हमारे पास शिकायतें आनी शुरू हो गई हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गौठान में गाय रखने के एवज में पैसा लिया जा रहा है'. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'गौठान में किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है और अपनी योजना को सफल बनाने के लिए कांग्रेस सरकार ग्रामीणों पर अतिरिक्त बोझ थोप रही है, लिहाजा जल्द ही है योजना फेल हो जाएगी'.