जगदलपुर : नगरनार स्थित NMDC स्टील प्लांट का निजीकरण किए जाने के विरोध में नगरनार के सैकड़ों मजदूरों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे इन मजदूरों का कहना है कि, '4 दिन से विदेशी कंपनी इसका निरीक्षण कर रही है और जल्द ही इसका निजीकरण कर दिया जाएगा'.
निजीकरण रोकने कर रहे हैं प्रदर्शन
प्लांट के निजीकरण के विरोध हो रहे इस विरोध प्रदर्शन में sc-st एसोसिएशन, ऑल इंडिया एनएमडीसी वर्कर्स, फेडरेशन, भू प्रभावित किसान शामिल हैं. प्रदर्शन कर रहे इन मजदूरों का कहना है कि, 'नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण को रोकने के लिए लगातार श्रमिक संघ इसका विरोध करता आ रहा है'.
बताया जा रहा है कि, विदेशी कंपनी पास्को 9 जून से 12 जून तक नगरनार स्टील प्लांट का निरीक्षण कर रही है, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं'.
'अप्रिय घटना घटी तो NMDC होगा जिम्मेदार'
स्थनीय ग्रामीणों का कहना है कि, 'सरकारी कंपनी के नाम पर अपनी पैतृक भूमि दी है, इसे निजी कंपनी के हाथों सौंपकर प्रभावित और क्षेत्र की जनता के साथ एनएमडीसी अन्याय कर रहा है'. प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों ने कहा है कि, '9 जून से कर्मचारियों की लगातार हड़ताल और विरोध प्रदर्शन एनआईएसपी नगरनार के मुख्य द्वार पर हो रहा है, जो अनिश्चितकालीन होगा और अगर कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी एनएमडीसी प्रबंधन की होगी'.