बस्तर: बस्तर और सुकमा जिले के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुकमा जिले के छिंदगढ़ में भूकंप का ज्यादा असर दिखा है. बताया जा रहा है बस्तर जिले के दरभा क्षेत्र में खड़े लोग भूकंप के झटके की वजह से अचानक जमीन पर गिर गए.
जानकारी के मुताबिक भूकंप के वजह से शहर के मेन रोड में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच की पुरानी बिल्डिंग हिल गयी, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से बैंक में मौजूद सभी लोग बाहर आ गए. बता दें कि दो दिन पहले जिले में भारी ओलावृष्टि हुई थी और अब भूकंप आने से लोगों मे दहशत का माहौल है.
मौसम विभाग की ओर से जारी की गई सूचना
जगदलपुर से 34 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व दिशा में 4.2 रिक्टर पैमाने की तीव्रता से 11:14 :44 बजे भूकंप आया है, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर मापी गई है. इसका अक्षांश 18.8 527 और देशांतर 82.2315 है. वहीं चेन्नई से पूर्व दिशा में 471 किलोमीटर दूर एक भूकंप 4.8 मेग्नीट्यूड का आया है, जिसका समय 11:15:09 बजे है. इसकी गहराई भी 10 किलोमीटर है. इसका अच्छा अक्षांश 12.8 265 और देशांतर 84.6 140 है.