ETV Bharat / state

बस्तर एयरपोर्ट के पास DRDO का ड्रोन क्रैश - जगदलपुर एयरपोर्ट के पास drdo का ड्रोन टकराया

जगदलपुर एयरपोर्ट के पास रविवार शाम DRDO का ड्रोन क्रैश हो गया. एयरपोर्ट की दीवार से ड्रोन टकराकर गिर गया. इस ड्रोन को DRDO ने हाल ही में विदेश से मंगाया था. ड्रोन की तैनाती नक्सल इलाकों में की जानी थी. लेकिन इससे पहले ही ट्रायल के दौरान यह क्रैश हो गया.

drdo-drone-crashes-near-jagdalpur-airport
बस्तर एयरपोर्ट के पास DRDO का ड्रोन क्रैश
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 8:20 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: पिछले 1 सप्ताह से शहर के ऊपर मंडरा रहा विशालकाय ड्रोन रविवार शाम एयरपोर्ट की दीवार से टकराकर गिर गया. ड्रोन को हाल ही में बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए लाया गया था और लगातार तीन-चार दिनों से शहर में इसका ट्रायल चल रहा था, लेकिन सेफ लैंडिंग न होने की वजह से शाम को ड्रोन एयरपोर्ट की दीवार से जा टकराया. बताया जा रहा है कि अत्याधुनिक ड्रोन को 1 सप्ताह पहले ही DRDO ने विदेश से मंगाया था. नक्सल इलाकों में ड्रोन की तैनाती से पहले इसका ट्रायल लिया जा रहा था. लेकिन इससे पहले ही यह क्रैश हो गया. ड्रोन को तीन से चार इंजीनियर ऑपरेट कर रहे थे.

बस्तर एयरपोर्ट के पास DRDO का ड्रोन क्रैश

एंटी नक्सल ऑपरेशन में होना था ड्रोन का उपयोग

विशेषकर नक्सल अभियान के चलते DRDO ने इस विशाल ड्रोन को छत्तीसगढ़ मंगवाया था. उपयोग के पूर्व इसका ट्रायल लिया जा रहा था. बताया जा रहा है कि तकनीकी कारणों से यह ड्रोन सेफ लैंडिंग नहीं कर पाया. हाटकचोरा के करीब नेशनल हाइवे में एयरपोर्ट के बाहर की दीवार से टकरा गया. घटना की सूचना मिलते ही DRDO के अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. नष्ट हो चुके ड्रोन के बिखरे पड़े पार्ट्स को अपने साथ एयरपोर्ट परिसर में गए. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ड्रोन क्रैश होने से कितनी क्षति हुई है, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है.

drdo-drone-crashes-near-jagdalpur-airport
बस्तर एयरपोर्ट के पास DRDO का ड्रोन क्रैश

रायपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की 7 लाख 55 हजार डोज

सेफ लैंडिंग नहीं होने की वजह से हुआ हादसा

बस्तर एसपी दीपक झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं हाइवे से एयरपोर्ट की दीवार लगी होने की वजह से वहां से गुजर रहे राहगीर बाल-बाल बचे.

जगदलपुर: पिछले 1 सप्ताह से शहर के ऊपर मंडरा रहा विशालकाय ड्रोन रविवार शाम एयरपोर्ट की दीवार से टकराकर गिर गया. ड्रोन को हाल ही में बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए लाया गया था और लगातार तीन-चार दिनों से शहर में इसका ट्रायल चल रहा था, लेकिन सेफ लैंडिंग न होने की वजह से शाम को ड्रोन एयरपोर्ट की दीवार से जा टकराया. बताया जा रहा है कि अत्याधुनिक ड्रोन को 1 सप्ताह पहले ही DRDO ने विदेश से मंगाया था. नक्सल इलाकों में ड्रोन की तैनाती से पहले इसका ट्रायल लिया जा रहा था. लेकिन इससे पहले ही यह क्रैश हो गया. ड्रोन को तीन से चार इंजीनियर ऑपरेट कर रहे थे.

बस्तर एयरपोर्ट के पास DRDO का ड्रोन क्रैश

एंटी नक्सल ऑपरेशन में होना था ड्रोन का उपयोग

विशेषकर नक्सल अभियान के चलते DRDO ने इस विशाल ड्रोन को छत्तीसगढ़ मंगवाया था. उपयोग के पूर्व इसका ट्रायल लिया जा रहा था. बताया जा रहा है कि तकनीकी कारणों से यह ड्रोन सेफ लैंडिंग नहीं कर पाया. हाटकचोरा के करीब नेशनल हाइवे में एयरपोर्ट के बाहर की दीवार से टकरा गया. घटना की सूचना मिलते ही DRDO के अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. नष्ट हो चुके ड्रोन के बिखरे पड़े पार्ट्स को अपने साथ एयरपोर्ट परिसर में गए. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ड्रोन क्रैश होने से कितनी क्षति हुई है, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है.

drdo-drone-crashes-near-jagdalpur-airport
बस्तर एयरपोर्ट के पास DRDO का ड्रोन क्रैश

रायपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की 7 लाख 55 हजार डोज

सेफ लैंडिंग नहीं होने की वजह से हुआ हादसा

बस्तर एसपी दीपक झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं हाइवे से एयरपोर्ट की दीवार लगी होने की वजह से वहां से गुजर रहे राहगीर बाल-बाल बचे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.