ETV Bharat / state

VIDEO: जानलेवा है बच्चों का ये स्टंट - महादेव घाट

पुल पर से नाले में बच्चों के छलांग लगाने का वीडियो वायरल हुआ है.

नाले में छलांग लगाता बच्चा
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 11:43 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: बच्चों का पुल के ऊपर से नाले में छलांग लगाने का मामला सामने आया है. मामला शहर के आडावाल में मौजूद गोरियाबहार का जहां नेशनल हाईवे नंबर-26 पर बने पुल से कुछ बच्चे उफनते नाले में छलांग लगा रहे हैं.

नाले में छलांग लगाते बच्चे

दरअसल, इन दिनों बस्तर में लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से जिले के ज्यादातर नदी, नाले उफान पर हैं. नेशनल हाईवे नंबर 26 के पास बह रहा नाला भी जलमग्न है. इसी नाले पर बने पुल पर से ये बच्चे छलांग लगाकर मस्ती कर रहे हैं. बता दें कि नाले में छलांग लगा रहे सभी बच्चों की उम्र 14 साल से कम है.

युवती का फिसला था पैर
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि, हाईवे पर से हर रोज सैकड़ों लोग गुजरते होंगे, लेकिन किसी ने इन बच्चों को रोकने की कोशिश नहीं की. बता दें कि दो दिन पहले ही रायपुर के महादेव घाट में सेल्फी लेने के दौरान एक युवती का पैर फिसल गया था.

प्रशासन को करनी चाहिए कार्रवाई
वो तो गनीमत रही कि मौके पर मौजूद दो युवकों ने वक्त रहते घाट में छलांग लगाकर उसे सकुशल बाहर निकाल लिया. बारिश के मौसम में अक्सर नदी, नालों में स्टंट की तस्वीरें आती रहती हैं. ऐसे में प्रशासन को स्टंट करने वालों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई करनी चाहिए ताकि हादसों से बचा जा सके.

जगदलपुर: बच्चों का पुल के ऊपर से नाले में छलांग लगाने का मामला सामने आया है. मामला शहर के आडावाल में मौजूद गोरियाबहार का जहां नेशनल हाईवे नंबर-26 पर बने पुल से कुछ बच्चे उफनते नाले में छलांग लगा रहे हैं.

नाले में छलांग लगाते बच्चे

दरअसल, इन दिनों बस्तर में लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से जिले के ज्यादातर नदी, नाले उफान पर हैं. नेशनल हाईवे नंबर 26 के पास बह रहा नाला भी जलमग्न है. इसी नाले पर बने पुल पर से ये बच्चे छलांग लगाकर मस्ती कर रहे हैं. बता दें कि नाले में छलांग लगा रहे सभी बच्चों की उम्र 14 साल से कम है.

युवती का फिसला था पैर
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि, हाईवे पर से हर रोज सैकड़ों लोग गुजरते होंगे, लेकिन किसी ने इन बच्चों को रोकने की कोशिश नहीं की. बता दें कि दो दिन पहले ही रायपुर के महादेव घाट में सेल्फी लेने के दौरान एक युवती का पैर फिसल गया था.

प्रशासन को करनी चाहिए कार्रवाई
वो तो गनीमत रही कि मौके पर मौजूद दो युवकों ने वक्त रहते घाट में छलांग लगाकर उसे सकुशल बाहर निकाल लिया. बारिश के मौसम में अक्सर नदी, नालों में स्टंट की तस्वीरें आती रहती हैं. ऐसे में प्रशासन को स्टंट करने वालों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई करनी चाहिए ताकि हादसों से बचा जा सके.

Intro:जगदलपुर। शहर के आडावाल मे स्थित गोरियाबहार नाला से एक ऐसा जोखिम भरा वीडियो सामने आया है जंहा बच्चे 20 फूट उंचाई से उफनते गोरियबहार नाले मे छंलाग मारकर अपनी जान जोखिम मे डालकर स्टंट कर रहे है। इन बच्चो मे कई बच्चे 14 से भी कम उम्र के है जो इस तरह से पानी मे छंलाग मारकर स्टंट दिखा रहे है। Body:दरअसल बस्तर मे लगातार हो रही बाऱिश की वजह से पूरे नदी नाले उफान पर है, आलम यह है कि नदी नाले अपने खतरे के निशान से कई ज्यादा उपर बह रहे है, ऐसे मे ये बच्चे नेशनल हाईवे 26 मे बने गोरिया बहार पुल से उफनते नाले मे छंलाग मार रहे है। और सबसे बडी बात इन्हे रोकने वाला कोई नही है।Conclusion:बताया जा रहा है कि बच्चे आसपास के इलाको मे ही रहने वाले है गौरतलब है कि दो दिन पहले ही शहर के महादेव घाट मे सेल्फी लेते वक्त एक युवती का पैर फिसल गया था, हांलाकि उसे दो युवको ने बचा लिया । लेकिन इस घटना से सबक लेने की बजाय शहर मे इस तरह के जोखिम भरे स्टंट सामने आ रहे है औऱ पुलिस भी किसी तरह की सर्तकर्ता नही बरत रही है।
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.